- ईपीएस 95 पेंशन आंदोलन और संगठन को लेकर लगातार जुबानी जंग हो रही है।
- देशभर में ईपीएस 95 पेंशनभोगी आंदोलन कर रहे हैं।
- न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए को बढ़ाकर 7500 रुपए करने की मांग की जा रही।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। NATIONAL AGITATION COMMITTEE को लेकर काफी सवाल-जवाब हो रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कमेटी के अध्यक्ष Anil Kumar Namdeo ने एक बार फिर विरोधियों पर जुबानी हमला बोला है।
अनिल कुमार नामदेव का कहना है कि मुझे NAC से जुड़े एक योद्धा Narendra Singh Shaktawat की सोशल मीडिया के मंच पर एक विचित्र सी टिप्पणी देखने का संयोग मिला। विचित्र इसीलिये भी वे जिस सेना के योद्धा समझे जाते रहे है,अपने ही सेनापति कमांडर अशोक राउत जी को ही कटघरे में खड़े कर उनसे ऐसे सवालात करते पाये गये हैं, जिसे सवालात कम और इल्जामात कहा जाना ज्यादा उचित होगा।
लगता है शायद कोई व्यक्तिगत द्वेष के वो शिकार हो गए हैं। कहते हैं राजस्थान के भीलवाड़ा में NAC की कोई शाखा नहीं है,फिर भी कमांडर सभा ने सभा ली। भूल जाते हैं कि पूरे देश में कोई शाखा थी ही नहीं। कमांडर के प्रयास से ही अब देश के 22 राज्यों में तमाम शाखाएं स्थापित हुई हैं और पूरी निष्ठा से कार्यरत हैं। ये तो राजस्थान के NAC पदाधिकारियों की कमजोरी कही जा सकती है,कि भीलवाड़ा में संगठन पर कार्य नहीं किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर
इसी कमी को पूरा करने सैंकड़ो मील से चल कर कोई आया था, तो उसका स्वागत ही होना चाहिए था न कि उनकी आलोचना। Narendra Singh जी को पता होना चाहिए कि सेना के अन्य राष्ट्रीय स्तर के योद्धा अलग-अलग जा कर अनेक दुरस्त स्थानों पर पेंशनरों में अलख जगाने में कार्यरत रहते हैं। जरूरी नहीं कि वो कमांडर साब के साथ ही हों।
उन्होंने कहा-हां मैं Narendra Singh Shaktawat जी की एक बात से पूर्णतः सहमत हूँ कि सरकार पर न्यूनतम पेंशन 7500/- सहित अन्य मांगों के लिए सभी को मिलनकर चलना चाहिए, फिर राजस्थान के बहादुर मित्र जिन्हें अग्रिम पंक्ति में होना चाहिए। वो पीछे कैसे छूटे जा रहे हैं। कमांडर अशोक राउत, वीरेंद्र शेखावत, भाई पाटिल और NAC के सारी शक्ति आपके और राजस्थान के तमाम साथियों के साथ हैं। बस आपको एक कदम सहीं दिशा में उठाने की दरकार है।