भिलाई स्टील प्लांट में मौत को दावत दे रहे ये वाहन, हॉर्न छोड़ सब बजते हैं…रस्सी से बंधा गेट, ढाे रहे हैवी वेट

  • दरवाजे को रस्सी से बांध रखा है। मोड़ने के लिए इंडीकेटर तक नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ये फोटो किसी अफ्रीकी देश की नहीं, बल्कि भिलाई स्टील प्लांट की है। वाहन के चिथड़े तक उड़ चुके, जिस पर सिलेंडर की ढुलाई हो रही है। खतरनाक गाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ को रखकर आवाजाही की जा रही है। बीएसपी के एक कर्मचारी ने Suchnaji.com को यह तस्वीर उपलब्ध कराई। कर्मचारी का मकसद यह है कि प्रबंधन इस तरह की प्रवत्ति पर रोक लगाए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता: आवेदन की अब कोई अंतिम तारीख नहीं, खाते में आएगा 2500, हर सवाल का जवाब पढ़ें…

पूर्व में भी सेफ्टी डिपार्टमेंट तक इस तरह का मैसेज पहुंचाया गया, लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ। इस वजह से कार्मिक ने सूचनाजी.कॉम को फोटो मुहैया कराया है।
आंतरिक कार्यों के लिए संयंत्र के भीतर इस तरह के कंडम वाहन भी प्रयोग में लाए जाते, जो कि पुरी तरह जर्जर हो चुके हैं। सिर्फ इंजन काम कर रहा है। इसी तरह का एक कंडम जीप है, जो कि आरएसएम प्लानिंग विभाग के पास है, जिसमें आयेदिन गैस सिलेंडर से लेकर, एसी रिपेयरिंग तथा और भी कई तरह के भारी सामानों की ढुलाई करते हुए देखा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: नवीन जिंदल को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास ने दिया लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड

हमेशा चार-पांच ठेका श्रमिक लदे हुए रहते है और वाहन चालक भी ठेका श्रमिक ही होता है। वाहन की हालत देखते हुए आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। सिलेंडर आधे बाहर निकले हुए है, उस पर दो श्रमिक बैठे हुए हैं। दरवाजे को रस्सी से बांध रखा है। मोड़ने के लिए इंडीकेटर तक नहीं है। आक्सीजन प्लांट से लेकर आरएसएम तक सिलेंडर लेकर आ रहे हैं। तकरीबन आधा संयंत्र घूम लिया।

ये इनका आयेदिन का रूटीन कार्य है, लेकिन कोई भी सुरक्षा अधिकारी इन्हें रोकता नही है। इस तरह के वाहन संयंत्र के भीतर संयंत्र के सुरक्षा अधिकारियों को मुंह चिढ़ाते हुए साफ देखे जा सकते हैं। अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो इन ठेका श्रमिकों को यह बोल कर कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा की इनके गेट पास तो साइट के है। ये सड़क पर क्या कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला एयरपोर्ट पर अपहरण, RSP अफसर, CISF, SP तक पहुंचे, ये है सच्चाई

सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बात करने वाले संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी केवल बंद हाल में सुरक्षा के टिप्स देते है। क्या उन्हें इस तरह के कंडम वाहन सड़क पर गुज़रते हुए नहीं दिखाई देते। आरटीओ ने एक बार जब संयंत्र में छापा मारा था तो बीएसपी के अधिकारियों ने बड़ा हो हल्ला मचाया था। इस तरह के वाहन का ना नम्बर है ना फिटनेस है और चालक के पास शाय़द लाइसेंस भी ना हो…। और ये मौत को दावत देते हुए संयंत्र के भीतर आंतरिक कार्यों करते हुए देखे जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के कर्मवीरों को मिला शिरोमणि पुरस्कार, जानें नाम