Suchnaji

रामनवमी पर हादसा: एमपी के इंदौर में मंदिर के बावड़ी में गिरे 25 से ज्यादा श्रद्धालु, दक्षिणी गोदावरी के मंदिर में भीषण आग

रामनवमी पर हादसा: एमपी के इंदौर में मंदिर के बावड़ी में गिरे 25 से ज्यादा श्रद्धालु, दक्षिणी गोदावरी के मंदिर में भीषण आग

सूचनाजी न्यूज, इंदौर। राम नवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया है। मंदिर के 50 फीट गहरे कुंआ में 25 से ज्यादा लोग गिर गए हैं। कुआं की छत टूटने की वजह से श्रद्धालु नीचे गए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो दर्जन से ज्यादा लोग कुआं में समा गए हैं।

AD DESCRIPTION

दस साल पहले बावड़ी को बंद कर दिया गया था। इस पर छत ढाल दी गई थी। इस पर श्रद्धालु खड़े होकर दर्शन कर कर रहे थे। अचानक से छत टूट गई और लोग नीचे गए गए। हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया है। पानी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। 40 लोगों की टीम लगी हुई है।

स्नेह नगर के पास पटेल नगर में बेलेश्रवर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची थी। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं। अब तक 13 लोग सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के कलेक्टर को फोन कर सक्रियता बरतने का निर्देश दिया है। बावड़ी से पहले सात लोगों को निकाला जा चुका है। 13 अन्य को निकाला जा रहा है।

वहीं, पश्चिमी गोदावरी में वेणुगोपाल मंदिर में भीषण आग लग गई है। मंदिर में अफरातफरी का माहौल है। भीषण आग वजह कोहराम मच हुआ है। राहत की बात यह है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सात लोगों को यहां से बचा लिया है। शार्ट सर्किट से आग का कारण बताया जा रहा है। आग के समय मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर थे।