बीएसपी में ठेका मजदूरों ने सेफ्टी नियमों का किया पालन, 3 हजार तक मिला इनाम

safety awards for contract workers

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) संजय कुमार गजभिये के नेतृत्व में केंद्रीय यांत्रिक संगठन द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार समारोह एमएंडयू कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया था।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस कार्यक्रम में केंद्रीय यांत्रिक विभाग के ठेका श्रमिकों को सुरक्षा और कार्य संस्कृति में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कामगारों को भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा निर्धारित मूल्यांकन व मानदंडों के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION

विजेताओं को ‘सर्वोत्तम’, ‘अनमोल’ और ‘दक्ष्य’ नाम की तीन श्रेणियों क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के लिए सम्मानित किया गया। सर्वोत्तम श्रेणी के विजेताओं को 3,000 रुपए, अनमोल को 2,000 और दक्ष श्रेणी के विजेताओं को 1,000 रुपए के उपहार से पुरस्कृत किया गया।

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम में संबंधित विजेताओं को वर्ष 2022 के लिए कुल मिलाकर 46 पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वोत्तम श्रेणी में 8 पुरस्कार और अनमोल श्रेणी में 8 पुरस्कार और दक्ष श्रेणी में 30 पुरस्कार वितरित किये गये। पुरस्कार समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि के बराबर उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा उनकी उपलब्धियों को पढ़कर सुनाया गया।

AD DESCRIPTION

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) संजय कुमार गजभिये ने की। समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में महाप्रबंधक (एसईडी) डॉ एआर सोनटेके, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएचएम और सीआरएम) संजय गांधी, महाप्रबंधक प्रभारी (यांत्रिक सेवाएं) डॉ जे पी पाण्डेय, महाप्रबंधक (प्लांट गैराज) बीडी बाबू, महाप्रबंधक (प्लांट गैराज) संतोष जॉर्ज, महाप्रबंधक प्रभारी (ईडीडी) जेएम पलैया, महाप्रबंधक (ईडीडी) बंसी टुडू, महाप्रबंधक (आरवीसी) नबरशी रॉय महाप्रबंधक (सीईडी) बीएन झा, अन्य वर्गों के विभागाध्यक्ष और पुरस्कार विजेता भी उपस्थित थे। के नीलाधर वरिष्ठ प्रबंधक (टीए-सीजीएम-मैकेनिकल) द्वारा एक प्रस्तुति दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!