- शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शाला में पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है।
सूचनाजी न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh Government School Education Department) ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूल के संचानल के समय में बडलाव किया गया है। 21 जून 2025 तक सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक स्कूलों में पढ़ाई संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
16/06/2025 से शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शाला में पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: महिलाओं को राजहरा माइंस में ड्राइविंग प्रशिक्षण दे रहा भिलाई स्टील प्लांट
वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं की कक्षाएं दिनांक 17 जून, 2025 से 21 जून, 2025 तक सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 23 जून, 2025 से कक्षाएं सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होंगी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से आदेश जारी किया गया है।