Bhilai Steel Plant में न हो हादसा, अपनाया ये रास्ता

To avoid any accident in Bhilai Steel Plant, this method was adopted
  • बीआई कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति चेतना में सकारात्मक वृद्धि हुई है और वे सुरक्षित कार्य प्रणाली को अपना रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) में एक मजबूत और सतत सुरक्षा संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से कार्मिकों और अधिकारियों द्वारा निरंतर पहल की जा रही है। इसी क्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों में “सुरक्षा प्रोत्साहन और सहभागिता (एसइइ) राउंड्स” के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है, जिसे बीहेवियरल इंटरवेंशन (बीआई) के नाम से जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस

बीआई के अंतर्गत, जब कोई कर्मी कार्यस्थल पर असुरक्षित गतिविधियों में संलग्न पाया जाता है, तो उसे तत्काल रूप से समझाया जाता है और भविष्य में केवल सुरक्षित कार्य पद्धति अपनाने हेतु प्रेरित किया जाता है। साथ ही, शॉप्स में उपस्थित असुरक्षित परिस्थितियों की पहचान कर उन्हें रिकार्ड किया जाता है, जिन्हें संबंधित विभाग द्वारा समयबद्ध रूप से दूर किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

बीआई के इस अभियान की शुरुआत प्रशिक्षुओं को विशेष प्रशिक्षण देने के साथ की जाती है। इस प्रशिक्षण में असुरक्षित कार्य एवं स्थितियों की पहचान, सहकर्मियों के साथ संवाद की प्रभावी तकनीकें और सुरक्षा के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन लाने की रणनीतियाँ शामिल होती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

प्रशिक्षण के पश्चात, प्रशिक्षित कार्मिकों एवं अधिकारियों को दो-दो के समूह में विभाजित किया जाता है और उनके भ्रमण का मासिक कार्यक्रम बीएसपी के ई-सुरक्षा पोर्टल पर जारी किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

भ्रमण के दौरान ये टीमें शॉप्स में जाकर असुरक्षित क्रियाओं और परिस्थितियों की पहचान करती हैं, वहां कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर उनकी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाती हैं और उन्हें सुरक्षित कार्य संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

पिछले वर्षों के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ है कि बीआई कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति चेतना में सकारात्मक वृद्धि हुई है और वे सुरक्षित कार्य प्रणाली को अपना रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल