मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार उन्हें उनका वाजिब हक नहीं दे रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Bhilai Steel Plant के मजदूरों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। ठेकेदारों की दबंगई और ऑपरेटिंगव अथॉरिटी की ढिलाई से बदनाम प्रबंधन हो रहा है। मजदूरों का गुस्सा कोक ओवन में देखने को मिला। करीब 2 घंटे तक कामकाज ठप कर दिया था, जिससे हड़कंप मच गया।
शनिवार सुबह 6:00 से लेकर 7:45 बजे तक कोक ओवन बैटरी नंबर-1, 2, 3, 9 और 10 के ठेका श्रमिकों ने कामकाज ठप कर दिया था। हड़ताल का कारण एडब्ल्यूए है। भिलाई स्टील प्लांट के ठेका श्रमिकों को एडब्ल्यूए का बढ़त पैसा नहीं दिया जा रहा है और जो ठेकेदार पैसा अकाउंट में डाल भी रहे हैं तो महज प्रति हाजिरी पीछे 35 से 40 दे रहे हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर लगभग सभी ठेकेदार एडब्लूए का अतिरिक्त 1400 रुपए का पूरा भुगतान नहीं कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित 2300 किसी भी ठेकेदार द्वारा किसी भी श्रमिक को नहीं दिया जा रहा है। शनिवार को हुए हंगामा में ठेका श्रमिक वेतन पर्ची की मांग भी कर रहे थे। मजदूरों को हक अधिकार कब मिलेगा, यह देखने वाली बात है।
पीड़ित मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार और जिम्मेदार लोग ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं। इन्हीं के ढीले रवैया के कारण आज मजदूर की दयनीय स्थिति बनी है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर हक-अधिकार दूर की बात है। उनका वेतन भी सही से नहीं दिया जाता।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज
जिससे ठेका श्रमिक नाराज और आक्रोशित हैं। आने वाले समय में अगर ठेका श्रमिक एक हो गए तो, भिलाई स्टील प्लांट को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। बता दें कि एनजेसीएस मीटिंग में एडब्ल्यूए की राशि बढ़ाने पर फैसला हुआ था, जिस पर आज तक अमल नहीं हाे रहा है।