-निर्देशक अकुल त्रिपाठी तथा एक्टर आदिल खान और अशनूर कौर मीडिया से हुए रू-ब-रू ।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक और बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) की शूटिंग (Shooting) पूरी हो गई है। रायपुर, नवा रायपुर और राजिम में पिछले 19 दिनों से इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। ‘शादी में ज़रूर आना’ फेम रत्ना सिन्हा ट्राइजेंट मीडियावर्क्स एलएलपी (Trizent Mediaworks LLP) के बैनर तले इस हिन्दी फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। अकुल त्रिपाठी (Akul Tripathi) इसे निर्देशित कर रहे हैं।
फिल्म के कलाकार आदिल खान (Adil Khan) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) तथा निदेशक अकुल त्रिपाठी सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के सलाहकार गौरव द्विवेदी के साथ मीडिया से रू-ब-रू हुए। श्री द्विवेदी ने प्रेस-वार्ता में बताया कि इस फिल्म में रायपुर के महादेव घाट, तेलीबांधा तालाब, वीआईपी रोड, राजिम और नवा रायपुर के लोकेशन्स को दिखाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग के नए संभाग आयुक्त जेपी पाठक ने संभाली कुर्सी, कलेक्टर ने दी एक-एक जानकारी
यहां फिल्माए गए दृश्य हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) की फिल्म पॉलिसी से आकर्षित होकर बड़े निर्माता-निर्देशक बॉलीवुड (Bollywood) से फिल्मों की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: स्वच्छता दीदी का मानदेय बढ़ा, भूपेश बघेल सरकार ने दिया 79.76 करोड़
अभिनेता आदिल खान (Actor Adil Khan) ने मीडिया के साथ इस फिल्म में काम करने का सुखद अनुभव साझा किया। वे निर्देशक अकुल त्रिपाठी (Director Akul Tripathi) और प्रोड्यूसर रत्ना सिन्हा (Producer Ratna Sinha) के साथ काम कर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री अशनूर कौर ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौन्दर्य की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहां दोबारा जरुर आना चाहेंगी।
फिल्म के निर्देशक अकुल त्रिपाठी (Director Akul Tripathi) ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों के सरल स्वभाव से बहुत प्रभावित हुए हैं। यहां शूटिंग के दौरान उन्हें शासन -प्रशासन से हर तरह का सहयोग मिला।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत