Vigilance Awareness Week 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने Walkathon में मिला कदम से कदम

Vigilance Awareness Week 2024: Officers and employees of Bhilai Steel Plant met step by step in the Walkathon
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलाई। ‘वॉकेथॉन’ को झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
  • सेल-बीएसपी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ‘वॉकथॉन’ का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के सतर्कता विभाग (Vigilance Department) द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 (Vigilance Awareness Week-2024)” मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 अक्टूबर 2024 को इस्पात भवन से इक्विपमेंट चौक (Equipment Chowk) तक प्रातः 7:00 बजे से ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: BGH में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर की सौगात, जांच में अब तेजी

संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलाने के उपरान्त ‘वॉकेथॉन’ को झंडी दिखाकर कर रवाना किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” पर जागरूकता फैलाने हेतु इस ‘वॉकेथॉन’ का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: GM साहब बोले-SAIL हड़ताल में होशियारी मत दिखाना, भरी मीटिंग में नेताओं ने उतारा पानी, BSP गेट की जिम्मेदारी तय

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ. ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.रविन्द्रनाथ एम, सयंत्र के ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, ऑफिसर्स एसोशिएशन के महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: ITR: आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख अब 15 नवंबर

उल्लेखनीय है कि “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” का औपचारिक उद्घाटन 28 अक्टूबर 2024 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया था। सतर्कता विभाग द्वारा इस पहल के तहत विभिन्न भाषण, चित्रकला, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कला मंदिर में 2 नवंबर 2024 को आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा|

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: ESIC की ताज़ा रिपोर्ट, 20.74 लाख नए कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन

“सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 (Vigilance Awareness Week-2024)” भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग का एक अभिनव प्रयास है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर साल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: मामला सुलह में उलझा है, इसलिए हड़ताल करना अवैध, भावी DIC बोले-काम पर आएं कर्मचारी