- आयरन ओर की आपूर्ति को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है।
सूचनाजी न्यूज, विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (RINL) पर निजीकरण का खतरा मंडरा है। इसको लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। वहीं, आयरन ओर की किल्लत और मौजूदा घटनाक्रम पर सीएमडी ने खुद जवाब दिया है। कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) (Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL)) के मुख्य सम्मेलन कक्ष में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक हुई।
ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप
आरआईएनएल के मुख्य प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने आरआईएनएल की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया और कंपनी के संचारण को सुनिश्चित करने के लिए आरआईएनएल प्रबंधन के साथ-साथ सभी कर्मचारियों, यूनियनों और अधिकारियों से प्रयास करने का आह्वान किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा
उन्होंने आरआईएनएल की वित्तीय स्थिति में निरंतर सुधार की प्रक्रिया के लिए एक व्यापक योजना के हिस्से के रूप में उत्पादन में वृद्धि और कड़े लागत नियंत्रण कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत
इस आयोजित बैठक में आरआईएनएल नेतृत्व टीम के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें निदेशक (परियोजनाएं) ए.के. बागची और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन), एस.सी. पांडे, निदेशक (कार्मिक), सी. एच. एस. आर. वी. जी. के. गणेश, निदेशक (वित्त), जी. वी. एन. प्रसाद और आरआईएनएल के निदेशक (वाणिज्य) सहित मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम