ठेका श्रमिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल रियलिटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी जरूर लें।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल के सेक्टर 2C स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वीआर (Virtual Reality) लैब एवं योग प्रशिक्षण का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एस & एफ एस) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) श्री लक्ष्मी दास, वरीय अधिशासी, कर्मचारी तथा ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (एस & एफ एस) बीके सरतापे ने ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल रियलिटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह लैब सभी ठेका श्रमिकों के कार्य सम्बंधित सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उन्नत तकनीक से सामान्य सुरक्षा, ऊंचाई पर काम करने के सुरक्षात्मक पहलु, सीमित स्थान में काम के प्रति सुरक्षा तथा जटिल कार्य विधियों के खतरों के बारे में प्रशिक्षण का नया आयाम खोलने का माध्यम है।
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने वी आर (Virtual Reality) लैब प्रशिक्षण कक्ष के शुभारम्भ के लिए सभी को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि वी आर (Virtual Reality) लैब ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा।
निदेशक प्रभारी ने ठेका श्रमिकों को इस केंद्र में योग प्रशिक्षण की सुविधा का भी लाभ उठाने का आह्वान किया। उद्घाटन के पश्चात निदेशक प्रभारी ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर में वृक्ष रोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री हिमांशु शर्मा ने किया।