WCL NEWS: कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को 10 पुरस्कार, अमेरिका, कोलंबिया में अवॉर्ड जीतने वाली टीम सम्मानित

WCL NEWS: 10 awards to WCL on Coal India Foundation Day, team that won awards in America, Colombia honored
व्यक्तिगत पुरस्कारों में वेकोलि के वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक ए. सी. सिंह को सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Best Area GM) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • कोल इंडिया मुख्यालय कोलकता में आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में दिए गए अवार्ड।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के 50 वें स्थापना दिवस पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) (Western Coalfields Limited (WCL)) को 6 कॉरपोरेट अवार्ड और 4 व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में वेकोलि को सुरक्षा तथा समग्र परफॉरमेंस के लिए प्रथम पुरस्कार (Corporate Award on Safety / Corporate Award for Performance), पर्यावरण प्रबंधन, स्वच्छता पखवाड़ा तथा विभागीय कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के लिए द्वितीय (Corporate Award on Environment Management / Corporate Award on Swachchata Pakhwada / Corporate Award on Highest Departmental Capacity Utilisation) एवं स्टार रेटिंग – उत्कृष्ट अनुषंगी कंपनी की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार (Corporate Award on Star Rating – Best Performing Subsidiary) से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

व्यक्तिगत पुरस्कारों में वेकोलि के वणी क्षेत्र के महाप्रबंधक ए. सी. सिंह को सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Best Area GM), जयंत अलकरी को सर्वोत्कृष्ट विभागाध्यक्ष (Best HoD) एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए बी. के. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल) को व्यक्तिगत उत्कृष्टता अवार्ड (Individual Excellence Award) से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस: 1975-76 में कर्मचारी 6.75 लाख थे, आज 2.25 लाख और उत्पादन 89 एमटी था, आज 773 एमटी

कंपनी में नवाचार की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशुतोष वर्मा, महाप्रबंधक (उत्खनन), विनय पांडे, महाप्रबंधक (उत्खनन), वंका कामेश, उप महाप्रबंधक (उत्खनन), जीपी. वर्मा, उप-प्रबंधक (उत्खनन), शिवाजी शिंदे, फोरमैन एवं कुशल सोयाम, फिटर को सयुक्त रूप से ‘एन कुमार इनोवेशन अवार्ड (N Kumar Innovation Award)’ से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में द्वार लगी चुनावी बारात, BMS को आई पांडेय जी की याद

उक्त पुरस्कार कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, सीआईएल चेयरमैन पीएम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रूपिंदर बरार एवं विस्मिता तेज के कर कमलों से सीएमडी जे. पी. द्विवेदी एवं विजेताओं ने ग्रहण किए।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन पर ईपीएस 95 हायर पेंशन देने में ढिलाई और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहा ईपीएफओ, SEFI का श्रम मंत्री को पत्र

सम्मान समारोह में अमेरिका, कोलंबिया में आयोजित आयएमआरसी 2024, अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में ओवर-ऑल द्वितीय स्थान हासिल करने वाली विजेता टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Olympics  2024: सीएम विष्णु देव साय के हाथों बस्तर ओलंपिक का लोगो और  मस्कट का अनावरण

इस टीम में वेकोलि के महाप्रबंधक (रेस्क्यू) दिनेश बिसेन, अधीक्षक रेस्क्यू केवी. मुरुगेसन, इंस्ट्रक्टर आरके. सुमन, उप प्रबंधक (खनन) टी. रमेश, सहायक प्रबंधक (खनन) बी. रामकृष्ण, सहायक प्रबंधक (खनन) संतोष एम, सहायक प्रबंधक (खनन) वैभव दुबे, प्रबंधन प्रशिक्षु पवन कल्याण, माइनिंग सरदार पियूष जमबुलकर तथा माइनिंग सरदार वाजिद अली शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: ILO NEWS: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन से आई ये खबर, सचिव डावरा ने रखा भारत का पक्ष

सभी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आयएमआरसी 2024 में जज के तौर पर शामिल होने वाले शेख मुजाहिद आज़म, प्रबंधक (खनन) एवं एम. विष्णु, उप प्रबंधक (खनन) को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
सीएमडी जेपी. द्विवेदी ने इन उपलब्धियों का श्रेय पूरी टीम डब्लूसीएल को दिया तथा सभी को बधाई दी। कोल इंडिया स्थापना दिवस पर वेकोलि को मिले इस सम्मान से टीम डब्लूसीएल में हर्ष व्याप्त है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर