Suchnaji

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: जेपी द्विवेदी ने वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) का पदभार संभाला, BHU से की है पढ़ाई

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: जेपी द्विवेदी ने वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) का पदभार संभाला, BHU से की है पढ़ाई
  • जेपी द्विवेदी कोयला खनन में श्रम-शक्ति के समुचित नियोजन की दिशा में किए सफल कार्यों के लिए जाने जाते है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोल इंडिया (CIL) की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-वेकोलि (WCL ) के निदेशक तकनीकी (संचालन) जय प्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (कार्मिक) का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: भारतीयों के लिए अमेरिका, कनाडा, गल्फ, यूरोप में नौकरी और रोजगार का बेहतर मौका, लेकिन ये गलती मत कीजिएगा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

श्री द्विवेदी कोयला खनन में श्रम-शक्ति के समुचित नियोजन की दिशा में किए सफल कार्यों के लिए जाने जाते है। उनका कोयला उद्योग (Coal Industry) में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू वाराणसी से खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के उपरान्त वर्ष 1986 में एक खनन अभियंता के रूप में कोल इंडिया में अपने करियर की शुरुआत की।

ये खबर भी पढ़ें: Car News: कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी मत कीजिए ये गलती

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वेकोलि के सिवाय एसईसीएल (SECL), ईसीएल (ECL) और एनसीएल(NCL) में अपनी सेवाएं दी है। उनके इस दीर्घ अनुभव का वेकोलि को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे केंद्रीय जेल, बंदियों से की बात, जानिए कारण

निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण करने पर श्री द्विवेदी को वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) एके. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर मेहेत्रे एवं वरिष्ठ अधिकारी गण ने बधाई और शुभकामनाएं दी। जे. पी. द्विवेदी के निदेशक (कार्मिक) का कार्यभार ग्रहण करने से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है।