क्या है भूपेश बघेल के घर ED के छापे का सियासी मायने, कांग्रेसी बजा रहे नगाड़ा, पढ़ें किसने-क्या कहा..

  • भूपेश बघेल कार्यालय ने कहा-सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संसद सत्र शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित 14 ठिकानों पर ईडी ने छापे मार दिए, जिसको लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोपों की बौछार कर दी है। वहीं, भाजपा ने भी जुबानी हमला किया है।

सोमवार सुबह 7 बजे भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर ईडी की 3 गाड़ियां 12 लोगों के साथ पहुंची। साथ ही 14 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। अकेले भिलाई 3 में ही 4 ठिकानो पर छापे मारे गए हैं। भिलाई 3 में भूपेश बघेल के करीबी संदीप सिंह, अभिषेक ठाकुर, सीए दिग्विजय पंचशील नगर के यहां छापेमारी हुई है।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र साहू समेत 14 अन्य लोगों के यहां भी ईडी पहुंची है। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम के आवास के बाहर कांग्रेस बैठे हुए हैं। ईडी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। साथ ही नगाड़े बजाए जा रहे हैं।

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के घर भी ED की टीम पहुंची है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े केस पर छापेमारी की है।

ईडी की इस छापेमारी पर अब कांग्रेस और भाजपा की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। Bhupesh Baghel के सोशल मीडिया हैंडल @bhupeshbaghel से एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा-सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।

What is the political meaning of ED raid at Bhupesh Baghel's house, Congressmen are beating the drum, read who said what..
भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास पर ईडी की 3 गाड़ियां 12 लोगों के साथ पहुंची। साथ ही 14 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा…

@bhupeshbaghel जी के घर पर ED की रेड जारी है। विपक्षी नेताओं के साथ ऐसा करना BJP की परंपरा बन चुकी है। आज से संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए BJP ने रेड करवा दी। लेकिन हम डरेंगे नहीं…।

@SachinPilot ने भी भाजपा पर हमला बोला

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के यहाँ ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है।

लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है। कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम TS Singhdeo बोले…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ED की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है। जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है। मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी।

@Kumari_Selja का यह ट्वीट

भूपेश बघेल के यहां पर हुई रेड पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। चुनाव से पहले भी बघेल जी को टारगेट किया गया था। अब फिर से वही सिलसिला जारी है। BJP सरकार अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ED और बाकी एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इन चीजों से दबने वाली नहीं है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा

“…भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है। अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो इसमें कोई डरने की या घबराने की बात नहीं होनी चाहिए”