Suchnaji

क्या छत्तीसगढ़ के शुभेंदु अधिकारी बनेंगे विजय बघेल, भाजपाई बोले-देखिएगा CM भूपेश बघेल लड़ेंगे 2 सीट से चुनाव

क्या छत्तीसगढ़ के शुभेंदु अधिकारी बनेंगे विजय बघेल, भाजपाई बोले-देखिएगा CM भूपेश बघेल लड़ेंगे 2 सीट से चुनाव
  • सीएम भूपेश बघेल को 90 सीटों पर स्टार प्रचारक के रूप में घूमने से रोकने के लिए भाजपा ने उनको उन्हीं की सीट पर मजबूत प्रत्याशी दे दिया है।

अज़मत अली, भिलाई। बंगाल चुनाव में बहुचर्चित सीट नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1956 वोटों से चुनाव हार गई थीं। बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें शिकस्त दी थी। कुछ उसी तरह का माहौल बनाने के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़ में घेराबंदी शुरू कर दी है। करीब 3-4 माह पूर्व ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा रहे। सीएम भूपेश बघेल को 90 सीटों पर स्टार प्रचारक के रूप में घूमने से रोकने के लिए भाजपा ने उनकी सीट पर मजबूत प्रत्याशी दे दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा ने CG में खोले 21 पत्ते, CM भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल मैदान में, पढ़िए भाजपा प्रत्याशियों के नाम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल को पाटन सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इस बात से भाजपाई हद से ज्यादा खुश हैं। विजय बघेल समर्थकों ने यहां तक दावा कर दिया है कि सीएम भूपेश बघेल अब दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसकी भी घोषणा कांग्रेस जल्द करेगी…?

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के संरक्षक सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साहित यूनियन अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा-मुख्यमंत्री को हरा कर छत्तीसगढ़ से सुभेंदु अधिकारी बनेंगे विजय बघेल। सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र का टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने योग्यता का सम्मान किया है।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL Mediclaim Scheme 2023-24: 100 रुपए तक के प्रीमियम में कराएं मेडिक्लेम पॉलिसी Renewal, बढ़ी तारीख, 25 अगस्त तक मौका

उज्जवल दत्ता ने कहा कि सांसद विजय बघेल पाटन से भारी मतों से जीतेंगे और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। सांसद विजय बघेल की सरलता सज्जनता और जन मानस के साथ लगातार संपर्क सांसद विजय बघेल को निश्चित रूप से बड़ी जीत दिलाएगी। और अब छत्तीसगढ़ का सही में विकास होगा।

ये खबर भी पढ़ें:EPS 95 पेंशन: 21 हजार से 55 हजार तक मिलेगी पेंशन, ये 4 आंकड़े

मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ की हॉट सीट पाटन हो गई है। जहां चाचा-भतीजा सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच मुकाबला होगा। भाजपा नेताओं ने Suchnaji.com को बताया कि कयासबाजी लग रही थी कि भिलाई नगर से विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। अब इस पर विराम लग गया है। इससे निश्चित रूप से प्रेम प्रकाश पांडेय खेमा के साथ ही कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को भी राहत मिली होगी।

ये खबर भी पढ़ें:भारत का छठा स्वदेशी युद्धपोत विंध्यगिरि खड़ा है SAIL के Steel पर

सीएम के खिलाफ विजय बघेल को मैदान में उताकर 90 सीटों पर भूपेश बघेल को बांधने की कोशिश भाजपा ने की है। छत्तीसगढ़ की राजनीति जाति के इर्द-गिर्द घूमती है। पाटन वोटबैंक के हिसाब से विजय बघेल के लिए मुफीद माना जा रहा है। 2001 में भूपेश बघेल ने एनसीपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विजय बघेल को चुनाव हराया था।