Suchnaji

Big News : Bhilai में महिला की करतूत, स्वतंत्रता दिवस से पहले 96 शराब बॉटल के साथ पकड़ायी, ड्राई-डे में खपाने का अंदेशा

Big News : Bhilai में महिला की करतूत, स्वतंत्रता दिवस से पहले 96 शराब बॉटल के साथ पकड़ायी, ड्राई-डे में खपाने का अंदेशा

दुर्ग आबकारी विभाग की कार्रवाई। आबकारी टीम ने गश्त कर महिला को दबोचा। 96 नग देशी शराब जप्त। 

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस कुछ घंटे पहले दुर्ग के आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता पाई है। यहां राष्ट्रीय पर्व में व्यवस्थाएं बेहतर रहे व अवैध शराब कोचियों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अ‌वसर ड्राई डे के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को दुर्ग के आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ महिला को हिरासत में लिया। दुर्ग की कलेक्टर (DM) ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश अनुसार, आबाकरी विभाग के सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में अवैध मदिरा विक्रय को नियंत्रित करने और अवैध शराब के परिवहन, विक्रय आदि के रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही हैं।

दुर्ग के आबकारी विभाग में तैनात सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारियों की मानें तो 13 अगस्त को सुबह गश्ती के दरमियान आरोपी अंजू ढीमर पति नरेश ढीमर उम्र 46 वर्ष निवासी इंदिरा पारा महामाया चौक रोड, भिलाई-3 थाना पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 नग पाव देशी मसाले शराब की बॉटल्स क जब्त किया गया है।

अधिकारियों द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा पुरानी भिलाई के कब्जे से एक जुट की बोरी में 96 नग पाव देशी मसाला जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया हैं। मामले को विवेचना में लिया गया और महिला के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक (SI) प्रियंक ठाकुर, अनामिका टोप्पो, आबकारी आरक्षक देवप्रसाद पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117