भिलाई स्टील प्लांट की महिला अधिकारियों ने की जमकर मस्ती, पैसे से पैसा बनाने का मिला मंत्र

Women officers of Bhilai Steel Plant had a lot of fun, presentation on cyber crime and finance
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनिता द्विवेदी उपस्थित थीं।
  • ओए-बीएसपी ने किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन।
  • महिलाओं ने अपनी मेधा का किया प्रदर्शन।
  • बीएसपी के महिला अधिकारियों के लिए प्रेजेंटेशन, क्विज तथा फैशन शो का आयोजन किया गया।
  • प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
  • अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रगति भवन सिविक सेंटर भिलाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएसपी के महिला अधिकारियों के लिए प्रेजेंटेशन, क्विज तथा फैशन शो का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

महिला दिवस के इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ विनिता द्विवेदी उपस्थित थी।

इसके अतिरिक्त बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष एन के बंछोर, ओए के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, तथा सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा, तथा जोनल प्रतिनिधि डीपीएस बरार, निखिल पेठे, सुरेश चंद्र साहू, राधाकिशुन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

मुख्य अतिथि पवन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनिता द्विवेदी तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविन्दर सिंह व कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष एनके बंछोर ने अपने स्वागत उद्बोधन में महिला दिवस के इस कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीएसपी का ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) महिला अधिकारियों हेतु महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

इन आयोजनों के माध्यम से ओए-बीएसपी ने महिला अधिकारियों को समुचित मंच उपलब्ध कराया है। इस दौरान स्टील वूमेन रन से लेकर प्रेजेंटेशन, क्विज तथा फैशन शो का आयोजन किया गया। हमारा मानना है कि महिलाओं के विकास से जहां संस्थान का विकास होता है वहीं परिवार को भी नई ऊँचाई प्राप्त होती है।

एनके बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिले तथा वे आत्म उन्नति के नये सोपान को तय करते हुए कैरियर व परिवार में संतुलन बैठा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सेल जैसी महारत्न कंपनी में महिला नेतृत्वों को बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

महिलाओं को विकास के समान अवसर प्राप्त हो जिससे वे आगे चलकर प्लांट की प्रथम महिला निदेशक प्रभारी बन सकें तथा ईडी (वर्क्स) का दायित्व निभा सकें। महिलाओं में अलग-अलग रूप में अपने दायित्वों को निभाने की अद्भुत क्षमता होती है यही वजह है कि महिलाएं यथार्थ के धरातल पर बेहद कामयाब होती है।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ विनिता द्विवेदी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं ने एक लंबा संघर्ष किया है। इस संघर्ष का प्रतिफल है कि आज समाज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहा है। यह एक सकारात्मक बदलाव है। आफिसर्स एसोसिएशन के इस बेहतरीन आयोजन के लिए नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूँ।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती

इस दौरान फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें निर्णायक के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ विनिता द्विवेदी, एक्स सीजीएम (सीएडंआईटी) रंजना मूले, जीएम (पीपीएडंई) रूपम कुमार एवं जीएम (टी पी आई ई) एस लक्ष्मी उपस्थित थीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वित्त विभाग की एजीएम स्मिता जैन, द्वितीय पुरस्कार जीएम (एमएम) प्रीति भटनागर एवं तृतीय पुरस्कार डॉ. प्रदीप कौर ने प्राप्त किया।

अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BGH डाक्टर आर्या झा के सुसाइड से आप क्या सीखे, पढ़ें RSP DIC, SEFI चेयरमैन, BSL OA अध्यक्ष की अपील

कार्यक्रम का प्रारंभ फाइनेंस डिपार्टमेंट के मैनेजर नेहा रानी ने फाइनेंशियल अवेयरनेश एवं साइबर सिक्यूरिटी पर एक रोचक प्रेजेंटेशन दिया।

अंत में आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसपी के विकास में महिला अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। ओए-बीएसपी ने सदैव ही महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डाक्टर ने डिप्रेशन में की आत्महत्या, Gynecology Department में नहीं लग रहा था मन, सुसाइड नोट में ये लिखा

ओए-बीएसपी सेल का प्रथम एसोसिएशन है जिसने अपने कार्यकारिणी में महिला अधिकारियों को शामिल करने का संकल्प लिया था एवं गतवर्ष ओए-बीएसपी ने अपने कार्यकारिणी समिति में 10 महिला अधिकारियों को प्रतिनिधित्व सौंपा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इसके समन्वय व संचालन में ओए-बीएसपी के महिला प्रतिनिधि कोमल मेहरा, विनीता वर्मा, श्वेता शबनम, बी उषावल्ली, रंजीता सोनपीपरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: क्या है भूपेश बघेल के घर ED के छापे का सियासी मायने, कांग्रेसी बजा रहे नगाड़ा, पढ़ें किसने-क्या कहा