
बीएसपी के मर्चेंट मिल में बड़ा हादसा हुआ है।
ठेका मजदूर ओम प्रकाश की मौत हो गई है।
मृतक मजदूर खुर्सीपार के रहने वाले थे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल एक्सीडेंट ने सबको झकझोर दिया है। दर्दनाक हादसे से बीएसपी कार्मिक भावुक हो गए हैं। खुर्सीपार के रहने वाले 55 साल के ओम प्रकाश की मौत हुई है। एंगल के बंडल से दबकर दम निकला है। अब आश्रित परिवार को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि दुर्घटना में ठेका कर्मी की मृत्यु हुई है। बीएसपी ठेका श्रमिक की मौत पर कहा जा रहा है कि नियमित उनके एक आश्रित को बीएसपी की नौकरी मिलने में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। प्रबंधन बिना किसी लाग लपेट के तुरंत नौकरी संबंधी पत्र तैयार कर परिजन को सुबह ही सौंप सकता है। ताकि नौकरी मिलने के संबंध में कोई भी आशंका न रहे।
10 लाख का बीमा भी मिलना है उक्त कर्मी के परिजन को
भिलाई इस्पात संयंत्र ने ठेकेदारों के माध्यम से सभी ठेका श्रमिकों के लिए दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपए का बीमा करवाया है।
यह रकम उक्त कर्मी के परिजन को मिलना तय है। यदि कोई ठेकेदार होशियारी करते हुए किसी ठेका श्रमिक का बीमा नहीं करवाता है तो उस ठेकेदार के ठेका श्रमिक की दुर्घटना मृत्यु होने पर उक्त 10 लाख रुपए का रकम उस ठेकेदार को अपने जेब से देना होगा। इस बात की जानकारी पहले ही औद्योगिक संबंध विभाग के अधिकारी दे चुके हैं।