भिलाई स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के कर्मवीरों को मिला शिरोमणि पुरस्कार

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन वेलफेयर बिल्डिंग-8 (ब्लास्ट फर्नेस) के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर अप्रैल 2023 के लिए ओंकर सिंह जामदार, मास्टर ऑपरेटर एवं शकील अहमद सिद्दीकी, मास्टर टेक्नीशियन को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता एवं कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) अरविंद गुप्ता ने अपने-अपने संबोधन में सभी पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण राजेश गायकवाड़, एस बलराज, आर आनंद़, एन मधु, शान्तनु मित्रा, अर्जुन सिंह बिस्ट, केएसएनआर रमेश, वीके दिवाकर एवं आशीष अग्रवाल भी उपस्थित थे। सभी उपस्थित अतिथियों ने भी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ अपने कार्यानुभव को साझा किया और उन्हें बधाई दी।

यह समारोह वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक) ब्लास्ट फर्नेस बीजू जॉर्ज द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन मोहन श्रीवास्तव, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, प्रदीप खरे, ममता, दिव्या, हसीना बेगम एवं उर्मी का भी विशेष योगदान रहा।