Suchnaji

World Cup 2023: भारत का ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पलड़ा काफी भारी, जानें कैसे

World Cup 2023: भारत का ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पलड़ा काफी भारी, जानें कैसे

वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन काफी खराब था।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

सूचनाजी डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें भारतीय लालों और ऑस्ट्रेलियन कंगारुओं के बीच खिताबी टक्कर शुरू हो चुकी है। इस महा मुकाबले की खुमारी भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

अहमदाबाद में मैच देखने भारतीय प्रधानमंत्री (PM), देश के गृहमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर ऑस्ट्रेलिया से भी के अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज ग्राउंड में मौजूद हैं और फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं।

लेकिन इस महा मुकाबले से इतर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के आंकड़े देखना काफी जरूरी हो जाता है। वहीं आंकड़े बता रहे हैं भारत का ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पलड़ा काफी भारी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीम ने टूर्नामेंट में अब तक कैसा प्रदर्शन किया है, यह हम आपको बताने जा रहे हैं।

कंगारुओं को हराकर किया टूर्नामेंट का आगाज

वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय लाल अजेय है। इंडिया ने 10 मैच खेला हैं और सभी को जीता भी है। लीग स्टेज पर भारतीय टीम ने नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जबकि इंडियंस लालों ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को परास्त कर फाइनल की अपनी टिकट पक्की की थी। वहीं भारतीय लाल रविवार को टूर्नामेंट में अपना 11 मैच खेलने उतरे है और इसे जीतकर भारत को तीसरी बार फिर वर्ल्ड कप विजेता टीम बनाने पसीना बहाएंगे।

पहले कमजोर फिर आक्रामक हुए कंगारू

वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन काफी खराब था। उसने पहले भारत से हार का सामना किया। फिर साउथ अफ्रीका से भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा।

दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने टेक्निक्स को बदलकर खेला शुरू किया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अलग ही लेवल का प्रदर्शन कर लगातार आठ मैच जीते। टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर फाइनल में जगह पक्की की थी।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117