विश्व पर्यावरण दिवस: बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने बोकारो स्टील प्लांट में रोपे पौधे, इस साल लगेंगे 2 लाख पौधे

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बीएसएल द्वारा कुल 110173 पौधे लगाए गए। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो लाख पौधे और लगेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत 5 जून को बोकारो स्टील सिटी तथा संयंत्र (Bokaro Steel City and Plant) में पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक के ब्रांच मैनेजर ने सब्सिडी राशि जारी करने मांगा 15 हजार घूस, CBI ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के मेन गेट स्थित सहभागिता उद्यान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Shramik Day

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(नगर सेवा) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) डीके सक्सेना के साथ वरीय अधिशासी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के 13800 अधिकारी-कर्मचारी और 19 हजार ठेका मजदूरों का आधार, बैंक एकाउंट नंबर मांगा पुलिस ने

पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग (Environmental Protection and Sustainability Department) के तत्वाधान में सहभागिता उद्यान में पर्यावरण के प्रति जागरुकता ड्राइव के अंतर्गत 51 पौधे लगाए गए. पर्यावरण के प्रति जागरुकता ड्राइव के अंतर्गत बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अंदर सीआरएम-III एवं सिंटर प्लांट में भी वृक्षारोपण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: किरायेदारों की पूरी कुंडली मकान मालिक देंगे थानेदारों को

उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की स्थापना काल से अब तक बोकारो एवं आस-पास के इलाकों में बीएसएल द्वारा पचास लाख से अधिक पौधे लगाए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बी एस एल द्वारा कुल 110173 पौधे लगाए गए तथा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान दो लाख पौधे और लगाने की योजना है।

ये खबर भी पढ़ें: कोर्ट का डिप्टी रजिस्ट्रार साढ़े 3 लाख की रिश्वत लेते धराया