World Steel Association: दुनिया की 85% स्टील इंडस्ट्री पर काम करने वाली संस्था में 3 भारतीय, टाटा, जिंदल, मित्तल से हैं ये…

World Steel Association The Organization that Manages World Steel Industry has three Indians on its Executive Committee, from Tata, Jindal, and Mittal
  • वर्ल्ड स्टील इस्पात उत्पादकों, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, इस्पात अनुसंधान संस्थानों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्य वैश्विक इस्पात उत्पादन का लगभग 85% प्रतिनिधित्व करते हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। World Steel Association: विश्व इस्पात संघ (वर्ल्ड स्टील) दुनिया के सबसे बड़े और सबसे गतिशील उद्योग संघों में से एक है, जिसके सदस्य हर प्रमुख इस्पात उत्पादक देश में हैं। इसकी नई कार्यकारणी सदस्यों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। भारत की 3 हस्तियों को जगह मिली है।

JSW Steel Limited के Chairman and Managing Director Sajjan JINDAL, ArcelorMittal के Executive Chairman Lakshmi N. MITTAL और Tata Steel के Chief Executive Officer & Managing Director Thachat Viswanath NARENDRAN को जगह मिली है।
वर्ल्डस्टील इस्पात उत्पादकों, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय इस्पात उद्योग संघों और इस्पात अनुसंधान संस्थानों का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्य वैश्विक इस्पात उत्पादन का लगभग 85% प्रतिनिधित्व करते हैं।

वर्ल्ड स्टील ने नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) के सदस्य मंडल ने 2025/2026 की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक मंडल का चुनाव किया गया है। कार्यकारी निदेशक मंडल के सदस्य एक वर्ष तक पद पर बने रहेंगे।

जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

अध्यक्ष-उगुर डालबेलर- सीईओ, चोलाकोग्लू मेटलुरजी-तुर्की
उपाध्यक्ष–थाचत विश्वनाथ नरेंद्रन-मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील
उपाध्यक्ष-अब्दुलकादर अलमुबारक, सीईओ, सऊदी आयरन एंड स्टील कंपनी (हदीद)
कोषाध्यक्ष-मार्क वासेला, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड

सदस्यों के बोर्ड ने 2025/2026 की कार्यकारी समिति का भी चुनाव किया

अब्दुलकादर अल-मुबारक-सीईओ, सऊदी आयरन एंड स्टील कंपनी (हदीद)
इन ह्वा चांग-अध्यक्ष, पॉस्को होल्डिंग्स
उगुर दलबेलर-सीईओ, चोलाकोग्लू मेटलुरजी ए.एस.
मासायुकी हिरोसे-अध्यक्ष एवं सीईओ, जेएफई स्टील कॉर्पोरेशन
हू वांगमिंग-अध्यक्ष, चाइना बाओवु स्टील ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड
तादाशी इमाई-प्रतिनिधि निदेशक, अध्यक्ष एवं सीओओ, निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन
सज्जन जिंदल-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड
आंद्रे बियर गेरडाऊ जोहानपीटर-कार्यकारी उपाध्यक्ष, गेरडाऊ एस.ए.
लियू जियान-अध्यक्ष, एचबीआईएस ग्रुप कंपनी लिमिटेड, यू योंग की जगह
लक्ष्मी एन. मित्तल-कार्यकारी अध्यक्ष, आर्सेलर मित्तल
एलेक्सी ए. मोर्दाशोव-निदेशक मंडल के अध्यक्ष, सेवरस्टल (पीएओ)
थचैट विश्वनाथ नरेंद्रन- मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील
पाओलो रोका-अध्यक्ष एवं सीईओ, टेकइंट ग्रुप
लियोन टोपालियन-अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नुकोर कॉर्पोरेशन
ह्यूबर्ट ज़ाजिसेक-बोर्ड के सदस्य, सीईओ स्टील डिवीजन, वोएस्टैल्पाइन एजी
एडविन बैसन, महानिदेशक, विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील), सचिव के रूप में

ये इस्पात उत्पादकों का नियमित सदस्य के रूप में चयन

  • जीपीएच इस्पात लिमिटेड (बांग्लादेश) जिसका प्रतिनिधित्व सालेहिन मुस्फिक सदाफ करेंगे।
  • वनस्टील मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (ऑस्ट्रेलिया) जिसका प्रतिनिधित्व सेबस्टियन हैम्स करेंगे।
  • टेनोवा एस.पी.ए. (इटली) जिसका प्रतिनिधित्व रॉबर्टो पैनकाल्डी करेंगे।