रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे 10 पैसेंजर, किसी तरह रेस्क्यू, बची जान

  • ट्रेन लाइटिंग स्टाफ विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट व्यवधान में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया।
  • रायपुर स्टेशन पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 1 (Platform No 1) पर लिफ्ट में व्यवधान कि घटना में प्रथम दृष्टया यह पता चला कि लिफ्ट का ओवरलोडेड सेंसर (Overloaded sensor of lift) ख़राब था। यात्रियों के लोड को सेंस नहीं कर पाया और लोडसेंसर फेल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे लाइन, प्लेटफॉर्म, ट्रेनों में रील बनाने वाले सावधान, RPF कर रही गिरफ्तार, UP में यू-ट्यूबर को भेजा जेल

रायपुर स्टेशन (Raipur Station) पर लगी लिफ्ट के अंदर 08 पैसेंजर एक साथ आ-जा सकते हैं। लिफ्ट में कुल 528 किलो वजन की क्षमता है। यात्रियों की संख्या लगभग 10 के आसपास क्षमता से अधिक और अत्यधिक समान होने के कारण लिफ्ट ओवर लोडेड होने से उक्त घटना घटित हुई। इस लिफ्ट का मासिक मेंटेनेंस 22 जुलाई 2024 को किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL CGM Transfer List: सीजीएम भिलाई टाउनशिप सपकाले का बर्नपुर, प्लेट मिल के आरके बिसारे का राउरकेला ट्रांसफर, BSL, ISP, DSP, सेट से इनका भी नाम

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत स्टेशन पर उपस्थित वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षक यादव राम ध्रुव, ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी उमा के द्वारा शिफ्ट ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव (Shift Officer Assistant Sub Inspector S S Yadav) को दिया। उक्त सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक एस एस यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं ऑपरेटिंग स्टाफ पंकज कुमार साहू, ट्रेन लाइटिंग स्टाफ विद्युत विभाग के संबंधित कर्मचारियों द्वारा लिफ्ट व्यवधान में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया। उन्हें सुरक्षित रूप से लिफ्ट का कांच खोलकर बाहर निकल गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: मोदी सरकार के आदेश पर भिलाई स्टील प्लांट में लगा है बायोमेट्रिक, नहीं कर सकते बंद, प्रबंधन ने सौंपा लेटर

उक्त घटना में किसी भी यात्री को किसी भी तरह चोट नहीं आई एवं किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लिफ्ट में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया सभी यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। किसी भी यात्री को चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियरों द्वारा विभागीय जांच की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के बकाया एरियर, वेज रिवीजन, एससी-एसटी समस्याओं का पिटारा मंत्री के सामने खोला सांसद ढुलु महतो ने