
- सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी गई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 77 कर्मचारी और 13 अधिकारी एक साथ रिटायर हो गए। अधिकारियों-कर्मचारियों को डीआइसी बीके तिवारी और ईडी एचआर ने विदाई दी।

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से जनवरी 2025 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम (Main Auditorium) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी एवं बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय उपस्थित थे।
समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी तथा डॉ बी बी करुणामय ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।
उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। जनवरी 2025 में बी.एस.एल. से कुल 13 अधिशासी तथा 77 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
समारोह के अंत में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी तथा अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी एवं बी जी एच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की। उनके सुखमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी के द्वारा किया गया।