भिलाई स्टील प्लांट से नवंबर में रिटायर हो रहे 13 अधिकारी, ये है नाम, BSP OA दे रहा विदाई

13 Officers Retiring from Bhilai Steel Plant in November, BSP OA to Honour Them
  • ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन 27 नवंबर को विदाई देगा। ओए-बीएसपी द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह शाम 7.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी के महासचिव अंकुर मिश्रा ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए 27.11.2025 को नवम्बर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से अक्टूबर 2025 तक के कुल 128 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 13 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम

संजय द्विवेदी, जीएम (पीपीसी), मुनीस्वामी वेंकटेश बाबू, जीएम (पीएलईएम), अरविंद गुप्ता, जीएम (प्रोजेक्ट्स), अशोक कुमार अग्रवाल, जीएम (स्टोर्स), अजय कुमार खानजोडे, एजीएम (पर्चेस), संजय कुमार सक्सेना, एजीएम (आरटीएनआरएस), राकेश कुमार शर्मा, एजीएम (आरएसएम), संजय कुमार श्रीवास्तव, एजीएम (राजहरा), अजय कुमार चौधरी, एजीएम (एमएंडएचएस), हुमन लाल मंडावी, एजीएम (एसपी-3), बीरेन्द्र कुमार पैकरा सीनियर मैनेजर (सीएमएम), प्रदीप तिवारी, मैनेजर (स्टोर्स), सुधीर संगवाई, डिप्टी मैनेजर (इंस्ट्रुमेंटेशन) ।