Suchnaji

Bhilai Steel Plant के खाते में आए 2 ED, समीर स्वरूप रुके भिलाई में और एसके कर जा रहे रांची, BSP DIC ने थमाया प्रमोशन ऑर्डर, कइयों के ख्वाब चकनाचूर

Bhilai Steel Plant के खाते में आए 2 ED, समीर स्वरूप रुके भिलाई में और एसके कर जा रहे रांची, BSP DIC ने थमाया प्रमोशन ऑर्डर, कइयों के ख्वाब चकनाचूर

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के 20 सीजीएम (CGM) की प्रमोशन लिस्ट जारी होते ही प्रबंधनने प्रमोशन ऑर्डर भी थमाना शुरू कर दिया है। सेल में 20 नए कार्यपालक निदेशकों की सूची मिलते ही भिलाई के दो मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बन गए।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL के 20 CGM बने ED: BSP खदान के लिए 2 ईडी, ISP के पवन होंगे भिलाई के ईडी पीएंडए, Bokaro के पोपली गए दिल्ली, पढ़िए प्रमोशन लिस्ट

AD DESCRIPTION

नई दिल्ली ‘सेल’ से जारी सूची में पूरे सेल से 20 मुख्य महाप्रबंधक पदोन्नत होकर कार्यपालक निदेशक बने हैं। इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र में मुख्य महाप्रबंधक (खदान) के पद पर कार्यरत रहे बीके गिरी पदोन्नत होकर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (खदान) नियुक्त किए गए हैं। साथ ही आईएसपी के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र के नए कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के पद पर नियुक्त किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL का CPRS करा रहा नुकसान, बच्चों का एडमिशन कराने 10% से ज्यादा ब्याज पर सूद ले रहे कर्मचारी

इस सूची में भिलाई इस्पात संयंत्र के दो अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरुप पदोन्नति पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता एवं एसएमएस-3) एसके कर पदोन्नत होकर आरडीसीआइएस रांची के कार्यपालक निदेशक बनाए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: लाखों जमा करा रहा EPFO, पर बता नहीं रहा कितना देंगे पेंशन, बढ़ी टेंशन, 18 को BSP एक्स-ऑफिसर्स एसोसिएशन लेगा फैसला

शनिवार शाम निदेशक प्रभारी सभागार में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव पदोन्नत अधिकारियो को पदोन्नति आदेश दिए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  BREAKING NEWS: देवेंद्र यादव ने खेला एक और दांव, BSP की भूमि पर गरीबों का सरकारी आवास बनाने मांग ली जमीन, SAIL प्रबंधन तैयार

सीजीएम बनने वालों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, इस रेस में सबसे आगे माने जाने वाले पिछड़ गए हैं। भिलाई स्टील प्लांट के दो सीजीएम को तगड़ा झटका लगा है। अपने-अपने विभागों में माहौल बनाए हुए थे कि वह ईडी बनकर यहीं रहेंगे, लेकिन प्रबंधन ने गच्चा दे दिया है। एक सीजीएम ने पिछली बार तो अपने विभाग के करीबियों को सेट तक कर दिया था कि मेरे जाने के बाद वहां किसी को दिक्कत न होने पाए।

पश्चिम बंगाल स्थित एक प्लांट में तैनाती पक्की मानी जा रही थी। काफी ईमानदार और मेहनती माने जाते हैं। वहीं, एक अन्य सीजीएम इतना उछल रहे थे कि वह जीएम स्तर के अधिकारियों की संख्या ही गिनने में मशगूल थे। दफ्तर से ही हिटलर बनने का ख्वाब देख रहे थे, लेकिन सेल प्रबंधन ने इस बार तो ख्वाब पर पानी फेर दिया है। रिटायरमेंट में अभी उम्र है, इसलिए आगे मिलने की पूरी संभावना है।