- बीएसएल कर्मियों को दीर्घकालीन सेवा सम्मान।
सूचनाजी नयूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में 25 सालों की सेवा दे चुके 288 इस्पात कर्मियों को मंगलवार को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया।
मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट अतानु भौमिक, अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बीजी एच डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधकगण तथा अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कौशल और ज्ञान का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए
समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरी मोहन झा ने सभी का स्वागत किया। निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने अपने संबोधन में पच्चीस वर्षों की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी और कहा कि इस्पात के प्रतिस्पर्धी बाजार में उत्पादन का लक्ष्य हर वर्ष बढ़ता जा रहा है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपने कौशल और ज्ञान का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा…
दीर्घकालीन सेवा सम्मान पाने वालों की सराहना
उन्होंने दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त कर रहे कर्मियों को अपने अनुभव से उत्पादन लागत को नियंत्रित करने का आह्वान भी किया. अन्य मंचासीन अधिकारियों ने भी दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त कर रहे बीएसएल कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रमाण पत्र व उपहार मिला
समारोह के दौरान 23 अधिशासी व 265 अनधिशासियों को दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार अतिथियों द्वारा दिए गए. कार्यक्रम का संचालन सहायक महा प्रबंधक (कार्मिकं) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी एवं प्रबंधक (कार्मिक) नीरज कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (कार्मिक) पी सेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।