सेल के विभिन्न यूनिट में जनवरी 2017 के मुकाबले अगस्त 25 में नॉन एक्स मैनपावर की संख्या घट चुकी है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारी महज वोट बैंक ही साबित हो रहे हैं। सेल के ज्यादातर स्टील प्लांट क्षेत्र के सांसद बीजेपी से ही आ रहे हैं। लेकिन, कर्मचारी अपनी मांगों से वंचित हैं।
पीएम मोदी और मंत्री से मिलकर बुके देने और समाचारों में बने रहने वाले नेताजी की बात भी सरकार नहीं सुन रही है। यही वजह है कि कर्मचारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। लेकिन, बकाया 39 माह का एरियर अब तक नहीं मिला।
जबकि केंद्र में नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बन गए। इस्पात मंत्री के रूप में चौधरी बिरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरसीपी सिंह , एचडी कुमार स्वामी तक आवाज पहुंची। सेल चेयरमैन पीके सिंह, अनिल चौधरी, सोमा मंडल, अमरेंदु प्रकाश तक गुहार लगाई जा रही।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
बीएकेएस भिलाई अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा-सेल के विभिन्न यूनिट में जनवरी 2017 के मुकाबले अगस्त 25 में नॉन एक्स मैनपावर की संख्या घट चुकी है। इस दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। पिछले पाँच साल से प्रत्येक वर्ष 1 लाख करोड़ रुपया से अधिक का टर्नओवर भी रहा है। फिर भी सभी आँख मूंदे हुए है।
आंकड़ों की बात की जए तो 29632 कर्मचारी 39 माह के फिटमेंट एरियर और 58 माह के पर्क्स एरियर की आशा लगाए रिटायर हो गए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
जनवरी 2017 के मुकाबले अगस्त 25 में मैनपावर की तुलना
यूनिट: जनवरी 17: अगस्त 25: संख्या घटी
भिलाई: 21234: 10778:10456
दुर्गापुर: 8615: 7034: 1581
राउरकेला: 13901: 9799:4102
बोकारो:12452: 8477:3975
बर्नपुर:6210: 3681:2529
एलॉय:756: 420: 336
एसएसपी: 909:568:341
भद्रावति:370:188: 182
RMD: 3008
CMO: 683:342: 341
SRU: 7563:315:441
कोलियरी: 1251: 787: 464
कारपोरेट: 198: 107: 91
सीएफपी: 340: 80: 260
अन्य: 325: 92:233
कुल: 71008: 41376: 29632
अधिकारी: 13084: 10441: 2643
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया