Suchnaji

Bhilai township में ट्रक वालों की गुंडई से गई 3 जान, सो रही BSP-पुलिस, IG के पास पहुंचा CITU

Bhilai township में ट्रक वालों की गुंडई से गई 3 जान, सो रही BSP-पुलिस, IG के पास पहुंचा CITU
  • आईजी रेंज ने पुलिस और बीएसपी के साथ बैठक कर बड़ा फैसला लेने का आश्वासन दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में भारी वाहनों के बढ़ रहे ट्रैफिक एवं पैदा हो रही अव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपील के साथ सीटू की टीम लगातार बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) के अधिकारी एवं पुलिस महकमा के आला अफसर से मुलाकात कर चर्चा कर रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट और टाउनशिप की बिल्डिंग की छतों पर दिखेगा सोलर एनर्जी सिस्टम

इसी क्रम में भिलाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद सीटू की टीम आईजी से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति को उनके समक्ष रखाI सीटू के प्रतिनिधि मंडल में जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, टी जोगा राव, संतोष कुमार पुष्टि, अशोक खातरकर, एमएस शांत कुमार, विजय जांगड़े एवं डीवीएस रेड्डी शामिल थेI

ये खबर भी पढ़ें : World Environment Day 2024: वॉकथॉन के बाद बीएसपी कर्मचारियों-अधिकारियों ने रोपे 400 फलदार पौधे

ज्ञात हो कि 18 नवंबर 2023 को खुर्सीपार गेट के पास रात्रि पाली जा रहे एक कर्मी को आयरन ओर लेने जा रहे बड़े ट्रक ने कुचल दिया था। वहीं 23 मई को पंथी चौक के पास एक भारी वाहन में दसवीं की छात्रा को कुचल दिया। 3 जून को बोरिया गेट के पास ट्रक ने महिला को कुचल दियाI लगातार भिलाई के अंदर रिहायशी इलाकों से भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: पर्यावरण के लिए पीबीएस की मुहिम, जीवन बचाने की राह पर बढ़े कार्मिक

भिलाई की सड़कों पर रिहायशी इलाकों से ऐसी गाड़ियां दौड़ रही है, जिनका भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से कोई नाता ही नहीं है, किंतु टोल बचाने के चक्कर में यह गाड़ियां भिलाई इस्पात संयंत्र के रिहायशी इलाकों के सड़कों का इस्तेमाल करती हैं, जिस पर रोक लगाया जाना जरूरी हैI

ये खबर भी पढ़ें : BSP Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament 2024: गनर के साये में अनिर्बान दासगुप्ता के हाथ में बैट और विकेट के पीछे एनके बंछोर, पढ़िए डिटेल

जानिए कहां से कहां जाती हैं यह गाड़ियां

-यह भारी वाहनें खुर्सीपार हाईवे से निकालकर सेक्टर 3 के बीचो-बीच से होते हुए बोरिया गेट पंथी चौक एवं पुलगांव होते हुए राजनंदगांव एवं राजहरा की ओर चले जाते हैं।

-वापस राजहरा एवं राजनांदगांव से आने वाली गाड़ियां इन्हीं सड़कों का इस्तेमाल करते हुए खुर्सीपार हाईवे एवं इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: NDA सरकार, 7500 रुपये मासिक पेंशन, डीए, चिकित्सा लाभ पर बड़ी खबर

-वहीं रेती एवं गिट्टी से भरी हुई भारी वाहन स्टेशन मरोदा तरफ से आकर डीपीएस चौक एवं पंथी चौक से होते हुए सेक्टर 9 एवं 10 के बीच से गुजर कर नेहरू नगर हाईवे की तरफ जाती हैं।

-इन गाड़ियों की आवाजाही से भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर में खतरा बढ़ गया है,क्योंकि हमारे सेक्टर की सड़क इन गाड़ियों के आवाजाही के लिए नहीं बना है। किंतु इस पर ना तो प्रबंधन कुछ करना चाह रहा है, ना ही प्रशासन की तरफ से कोई ठोस पहल की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के मजदूरों ने काटा बवाल, 28-29 जून को दो दिवसीय हड़ताल

-इसीलिए इन सब विषयों पर चर्चा करने के लिए आईजी दुर्ग रेंज से सीटू की टीम ने मुलाकात कीI

-यदि इन गाड़ियों के आवाजाही पर तुरंत रोक नहीं लगाया गया तो और बहुत से दुर्घटनाएं एवं अप्रिय घटनाएं बढ़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा

आईजी दुर्ग ने सकारात्मक पहल करने का दिया आश्वासन

चर्चा के दौरान आईजी दुर्ग ने कहा कि वे दुर्घटनाओं से चिंतित थे और इस पर सकारात्मक कदम उठाने के लिए जल्द ही बैठक बुला रहे हैं। साथ ही साथ बीएसपी प्रबंधन के साथ भी चर्चा कर ठोस कदम उठाने की बात कही। चर्चा के दौरान सीटू की टीम ने इन गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए भारी फाइन लगाने एवं जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ स्थापित किए गए ट्रैफिक बूथ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election live Update: छत्तीसगढ़ में बजा भाजपा का डंका, कांकेर से कांग्रेस 1,884 वोटों से पीछे, सरोज पांडेय की किस्मत फिर खराब

बोरिया गेट की व्यवस्था दुरुस्त करने दिए सुझाव

बोरिया गेट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई और सुझाव दिए, जिस पर जल्द ही सकारात्मक पहल होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव नतीजे पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रतिक्रिया: केंद्र सरकार को अंकुश में रखने वाला जनादेश

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117