- बीएसएल के डीआइसी व ईडी के हाथों 319 अधिकारियों को मिली पदोन्नति।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के 319 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई। इस क्रम में कुल 70 सहायक प्रबंधक को उप प्रबंधक, 20 उप प्रबंधक को प्रबंधक, 95 प्रबंधक को वरीय प्रबंधक तथा 49 वरीय प्रबंधक को सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 53 सहायक महाप्रबंधक एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के 10 चिकित्सा पदाधिकारी को उप महाप्रबंधक और समकक्ष पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
वहीं, 9 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ-साथ सेल की अन्य इकाइयों जैसे राउरकेला, भिलाई, बर्नपुर, मेघाहातुबुरु एवं गुवा माइंस में स्थानांतरित भी किया गया है। इसके अलावा, कुल 18 उप महाप्रबंधक को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में चार (4) चिकित्सकों को E6 से E7 ग्रेड में पदोन्नति प्रदान की गई।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
बीएसएल प्रबंधन ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और विश्वास जताया है कि वे अपने नवीन दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, कर्मठता और उत्तरदायित्व के साथ करते हुए संयंत्र की उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता मानकों और संचालन कुशलता को नए आयाम प्रदान करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल