बोकारो स्टील पलांट के 350 प्रशिक्षुओं ने खेल के मैदान पर दिखाया जलवा

350 trainees of Bokaro Steel Plant showed their talent on the playground
मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन। बीएसएल के उच्चाधिकारियों ने हौसला बढ़ाया।
  • लगभग 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। वरीय ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी शामिल थे। 
  • 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, शॉट-पुट, टग-ऑफ़-वार, डिस्कस-थ्रो, म्यूजिकल चेयर का आयोजन। 
  • महिला वर्ग में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, डिस्कस-थ्रो, मार्बल स्पून रेस, नीडल थ्रेड रेस, म्यूजिकल चेयर, टग-ऑफ़-वार जैसे खेल आयोजित किये गए। 
  • खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन पर सभी 14 खेल आयोजनों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया और विजेताओं को विजेता पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल (BSL) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग (Department of Learning and Development of Human Resources) द्वारा ट्रेनीज़ हॉस्टल परिसर में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा गुब्बारा छोड़कर किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल और अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 में जेरिएट्रिक ओपीडी शुरू, बुजुर्गों को राहत

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा के साथ ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, सीनियर ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान

आरंभ में मनीष जलोटा ने मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में खेल-कूद की महत्ता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेते हुए टीम वर्क एवं अनुशासन अपनाते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,700 करोड़ और 2025-26 में 7,500 करोड़ के Capital Expenditure को मंजूरी

इस वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के लगभग 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया जिसमें वरीय ओसीटी, ओसीटी एवं एसीटी शामिल थे। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, शॉट-पुट, टग-ऑफ़-वार, डिस्कस-थ्रो, म्यूजिकल चेयर आदि मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जबकि महिला वर्ग में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, डिस्कस-थ्रो, मार्बल स्पून रेस, नीडल थ्रेड रेस, म्यूजिकल चेयर, टग-ऑफ़-वार जैसे खेल आयोजित किये गए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन पर सभी 14 खेल आयोजनों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया और विजेताओं को विजेता पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का संचालन उप महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) राजेश कुमार द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

समारोह के अंत में मीनम मिश्रा महाप्रबंधक (शिक्षा) तथा देवाश्री रानी टोप्पो महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा बधाई दी और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी तथा समन्वयकों को धन्यवाद दिया।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण और कृषि मजदूर खुद को न समझें अकेला, पैसे की मदद ऐसे पाएं