- इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel plant) के ईडी वर्क्स एमआर गुप्ता को भी दिल्ली बुला लिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के पांच एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी (Executive Director) का ट्रांसफर कर दिया गया है। सेल में ईडी प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद पांच अन्य ईडी का तबादला आदेश भी जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को सेल में काफी हलचल देखी जा रही है।
सेल के सीएमओ कोलकाता के ईडी संजय अग्रवाल को दिल्ली बुला लिया गया है। कारपोरेट आफिस (Corporate Office) में ईडी सीआइजी का चार्ज दिया गया है। चंद्रपुर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के. रामाकृष्णा को दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) का ईडी वर्क्स बनाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में रामाकृष्णा कार्य कर चुके हैं। यहीं से प्रमोट होकर चंद्रपुर गए थे।
इसी तरह बोकारो की कोलिरीज एंड सीसीएसओ चासनाला के ईडी अनूप कुमार अब ईडी सेफ्टी एसएसओ रांची होंगे।
इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel plant) के ईडी वर्क्स एमआर गुप्ता को भी दिल्ली बुला लिया गया है। उन्हें ईडी इंचार्ज ऑपरेशन कारपोरेट आफिस की कुर्सी सौंपी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट गैस रिसाव पर प्रबंधन का आया बयान,पढ़िए डिटेल