14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 में एनएमडीसी की जय-जयकार, चाणक्य समेत मिले 12 अवॉर्ड

NMDC received 12 awards including Chanakya in the 14th PRCI Excellence Award 2024
पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रीपद येशो नाइक-केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री, न्यायमूर्ति पी. कृष्णा भट के हाथों भेंट किया गया।
  • पी. जयप्रकाश-महाप्रबंधक, और सीएच. श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक ने एनएमडीसी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त किए।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के अग्रणी लौह अयस्क और अन्य खनिज उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited) को पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (Public Relations Council of India ) (पीआरसीआई) के इवेंट में पुरस्कृत किया गया है। मैंगलोर में आयोजित 14वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 (14th PRCI Excellence Awards 2024) में कार्पोरेट उत्कृष्टता और सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में अपने असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मुख्य अतिथि श्रीपद येशो नाइक-केन्द्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री, न्यायमूर्ति पी. कृष्णा भट, कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश; और रवि किरण, निर्माता, निर्देशक और कलाकार सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

पी. जयप्रकाश-महाप्रबंधक (नैगम संचार), और सीएच. श्रीनिवास राव, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) ने एनएमडीसी की ओर से अवॉर्ड प्राप्त किए।

समारोह में एनएमडीसी को अपने असाधारण नैगम संचार प्रयासों के लिए ‘कार्पोरेट सिटिज़न ऑफ द ईयर (Corporate Citizen of the Year)’ श्रेणी में प्रतिष्ठित 15वें सीरीज़ चाणक्य अवॉर्ड 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार

ये पहलें एनएमडीसी और इसके हितधारकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती हैं, जो कि समुदाय पर कंपनी के सकारात्मक प्रभाव में वृद्धि करने के साथ-साथ व्यावसायिक उन्नति की ओर उन्मुख करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार

यह सम्मान कुल 12 श्रेणियों में प्रदान किए गए सम्मानों का एक भाग है, जो कि एनएमडीसी के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है । ‘चाणक्य अवॉर्ड’ के साथ-साथ एनएमडीसी को ‘सीएसआर प्रोजेक्ट फॉर चाइल्डकेयर’, ‘वेबसाइट एंड माइक्रोसाइट’, ‘कार्पोरेट फिल्म’, ‘हेल्थकेयर कम्यूनिकेशन फिल्म्स’, ‘म्यूजिक विडियो’, ‘हाउस जर्नल – प्रिन्ट (इंग्लिश)’, ‘कार्पोरेट ब्रोशर’, ‘वॉल कैलंडर फॉर द ईयर’, ‘डायरी 2024 (बिग साइज़ – ए4 एंड एबव)’, ‘बेस्ट कंपनी कल्चर ट्रांसफॉर्मैशन इनिशियेटिव’ और ‘आर्ट्स, कल्चर एण्ड स्पोर्ट्स कैम्पैन अवॉर्ड’ की श्रेणी में मान्यता प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में क्रिकेट टूर्नामेंट, भिलाई स्टील प्लांट की टीम का ट्रायल 11 को

कार्पोरेट कम्यूनिकेशन्स टीम को बधाई देते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार), एनएमडीसी ने कहा, “एनएमडीसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बीएसपी की बालिका टीम ने जीता रजत पदक

आज के इस डिजिटल युग में, संचार और जनसम्पर्क संगठन और हितधारकों के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में कार्य करते हैं, जो कंपनी के महत्वपूर्ण मूल्यों और दीर्घावधि विजन के साथ संरेखण करते हुए उसकी प्रभावशाली व्याख्या करते हैं।”

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी को शिरोमणि अवॉर्ड