बोकारो स्टील प्लांट में घट गए 5 अधिकारी, 30 कर्मचारी

5 officers, 30 employees retire from Bokaro Steel Plant
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के साथ बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय ने विदाई दी।
  • बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में आए दो नए चेन माउंटेड डोजर, पढ़िए इसका काम

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के साथ बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय उपस्थित थे। समारोह के आरम्भ में सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद तथा बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किए। अक्टूबर ‘2024 में बीएसएल से कुल 5 अधिशासी तथा 30 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: BGH में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर की सौगात, जांच में अब तेजी

मुख्य महाप्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) प्रभात कुमार नायक के लिए निदेशक प्रभारी के लघु सम्मेलन कक्ष में अलग से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर निदेशक प्रभारी, बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। निदेशक- प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की. सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे प्रभात कुमार नायक को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: GM साहब बोले-SAIL हड़ताल में होशियारी मत दिखाना, भरी मीटिंग में नेताओं ने उतारा पानी, BSP गेट की जिम्मेदारी तय