केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 56वां स्थापना दिवस, राउकेला स्टील प्लांट में CISF का खास इवेंट

56th Foundation Day of Central Industrial Security Force, special event of CISF at Rourkela Steel Plant
सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 56वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड द्वारा परेड में की गई।
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई द्वारा 10 मार्च 2025 को अपने परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 56वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

इस अवसर पर आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। के.औ.सु.ब के उप महानिदेशक रतन कुमार मंच पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी, के.औ.सु.ब के वरिष्ठ कमांडेंट अशोक जलवानिया, आरएसपी और के.औ.सु.ब के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आरएसपी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के कर्मी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई देते हुए श्री वर्मा ने देश भर में उद्योगों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्मारकों की सुरक्षा सहित विशिष्ट बल की विविध जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। आरएसपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई को विस्तारित आरएसपी परिवार का एक अभिन्न अंग मानते हुए उन्होंने इसके सदस्यों से संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इस्पात संयंत्र कर्मीसमूह के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई की गतिविधियों को और मजबूत करने में पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

अपने स्वागत भाषण में श्री रतन कुमार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया । उन्होंने प्रभावी और कुशल संयंत्र सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपने अटूट समर्थन के लिए आरएसपी प्रबंधन की भी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक न करें पार, वरना जेल या 1000 जुर्माना अबकी बार

विशेषतः प्रशिक्षित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड द्वारा परेड में की गई विभिन्न गतिविधियाँ कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण थीं। कार्यक्रम का समापन अशोक जलवानिया द्वारा प्रस्तुत औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात