Suchnaji

57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट: Bokaro Steel Plant में महामंथन

57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट: Bokaro Steel Plant में महामंथन
  • निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने अपने वीडियो सन्देश में सत्र को सम्बोधित किया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के एचआरडी सेंटर में दो दिवसीय 57वीं रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी मीट का उद्घाटन किया गया। आरएमओसी मीट के 57वें संस्करण का विषय “लॉन्ग एंड फ्लैट रोलिंग मिल्स के कार्यक्षमता को उत्तरोत्तर बेहतर बनाना” है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक से पहले बैठे 4 यूनियन के नेता, चाहिए 40500 से ज्यादा बोनस, बकाया एरियर

उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ बीआईएसएस 9E के छात्राओं द्वारा मंगलगीत से हुआ तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि चित्तरंजन मोहपात्रा, अधिशासी निदेशक, परियोजनाएं सह अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन ने सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक, वित्त एवं राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक, कार्मिक एवं प्रशासन व अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ दीप-प्रज्जवलन कर उद्घाटन सत्र की विधिवत शुरुआत की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों की समस्याओं का खुला पिटारा

उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए अपने स्वागत भाषण में अनिल कुमार, सीजीएम (सेवायें), बोकारो स्टील प्लांट सह 57वीं आरएमओसी आयोजन समिति के अध्यक्ष ने देश भर से आये रोलिंग मिल्स कमिटी प्रतिनिधियों का बैठक में स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस 11-12 को, इस पर होगा मंथन

निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक ने अपने वीडियो सन्देश में सत्र को सम्बोधित करते हुए रोलिंग मिलों की परिचालन दक्षता में सुधार पर जोर दिया वहीं अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अपने सन्देश में परिचालन दक्षता में सुधार करके रोल्ड उत्पादों की लागत में कमी लाने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: तैयार हो जाइए 24 जनवरी को लगानी है 5 किलोमीटर की दौड़, 5 हजार तक का इनाम

गौरतलब है कि रोलिंग मिल्स ऑपरेटिंग कमेटी (आरएमओसी) भारत भर में इस्पात उद्योग के विभिन्न रोलिंग मिलों के इंजीनियरों और विशेषज्ञों को एकजुट करने वाले एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है जिसके बैठक का आयोजन हर साल अलग अलग स्टील प्लांटों में किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

गतवर्ष इसका आयोजन टाटा स्टील द्वारा किया गया था तथा इस साल के बैठक की गौरवमयी मेजबानी सेल बोकारो इस्पात संयंत्र कर रहा है।  इस मंच में सेल, टाटा स्टील, आरआईएनएल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, मुकंद, जेएसएचएल, एएमएनएस, वेदांत-ईएसएल और मेकॉन जैसी देश भर के स्टील सेक्टर की सभी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

परस्पर ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य करते हुए, आरएमओसी देश भर में रोलिंग मिल्स क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे इंजीनियरों के बीच मूल्यवान जानकारी, परिचालन अंतर्दृष्टि, नवीन विचारों और विविध दृष्टिकोणों को साझा करने का बहुमूल्य अवसर प्रदान करता है। आगामी दो दिनों तक देश भर से जुटे रोलिंग मिल्स विशेषज्ञ व्यवसाय के चुनौतियों और इनके तकनिकी और परिचालन सम्बन्धी समाधान पर मंथन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BIG NEWS: ग्रेट वर्क प्लेस के बाद अब सेल को ABMS Certificate, रिश्वत विरोधी जंग में पहला PSU बना

उद्घाटन सत्र का संचालन सुनीता मिंज, उपमहाप्रबंधक, क्वालिटी तथा परिचय भट्टाचर्जी, प्रबंधक, सीआरएम-3 ने किया। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन पीके बैसाखिया, मुख्यमहाप्रबंधक, अनुरक्षण एवं उपयोगिता ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-अफवाह न फैलाएं

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117