Steel Industry को गति देने 6,322 करोड़ का पैकेज, 27 कंपनियों से 57 MOU, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-बढ़ाएं कोयला उत्पादन

  • -सरकार ने इस्पात क्षेत्र को एक नई गति प्रदान करने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।
  • -उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अंतर्गत विशिष्ट इस्पात के लिए 27 कंपनियों के साथ 57 एमआयू।
  • -केंद्रीय मंत्री ने हरित इस्पात हेतु रोडमैप को परिभाषित करने के लिए 13 टास्क फोर्स को मंजूरी प्रदान की।
  • -केंद्रीय मंत्री ने समितियों से आग्रह किया कि वे भारत को इस्पात विनिर्माण में वैश्विक लीडर बनाने के दृष्टिकोण के साथ पीएलआई 2.0 की संभावनाओं का पता लगाएं।
  • -दोनों समूहों ने मेड-इन-इंडिया इस्पात की ब्रांडिंग के तरीकों पर चर्चा की।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय इस्पात एवं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एकीकृत इस्पात संयंत्रों (आईएसपी) और माध्यमिक इस्पात उद्योग (एसएसआई) के लिए गठित दो सलाहकार समितियों की बैठकों की अध्यक्षता की। इस अवसर पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भारतीय इस्पात संघ के प्रतिनिधि, इस्पात उद्योग जगत के प्रमुख और शिक्षाविद भी शामिल हुए।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इन सलाहकार समितियों का गठन अगस्त 2022 में किया गया, जो सभी हितधारकों को एक साथ लाने और इस्पात क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करती हैं।

AD DESCRIPTION

एकीकृत इस्पात संयंत्र (आईएसपी) सलाहकार समिति के साथ 7वीं बैठक को संबोधित करते हुए, मंत्री सिंधिया ने हरित इस्पात के रोडमैप को परिभाषित करने के लिए भागीदारी दृष्टिकोण को अपनाने पर बल दिया।

AD DESCRIPTION

उन्होंने यह भी कहा कि इस्पात मंत्रालय ने हरित इस्पात का उत्पादन करने के प्रत्येक पहलू के लिए कार्रवाई बिंदुओं की पहचान करने वाले 13 टास्क फोर्स के गठन को मंजूरी प्रदान की है। इस कदम से भारत में चिरस्थायी इस्पात निर्माण प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों को अपनाने और विकास होने की संभावना है। यह न केवल इस्पात उद्योग के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करेगा बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की भारत की कोशिशों में भी अपना योगदान देगा।

AD DESCRIPTION

श्री सिंधिया ने दोहराया कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश के रूप में भारत को हरित इस्पात अपनाकर सबसे ज्यादा जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है और उन्होंने समिति को मिलकर काम करने के लिए कहा जिससे उद्योग के लिए आगे का रास्ता परिभाषित किया जा सके।

टास्क फोर्स की जिम्मेदारी है तय

टास्क फोर्स कच्चे माल, प्रौद्योगिकी और नीतिगत संरचना सहित हरित इस्पात उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हम भारत में चिरस्थायी इस्पात निर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन टास्क फोर्स की स्थापना इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है” मंत्री ने कहा, “हमारा मानना है कि हरित इस्पात उत्पादन प्रथाओं को अपनाने से न केवल पर्यावरण को लाभ मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर और आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होंगे।”

कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी वाशरी की क्षमता बढ़ाएं

देश में कोकिंग कोयले की बढ़ती मांग पर बल देते हुए श्री सिंधिया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस्पात उत्पादकों को कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी वाशरी की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है और उन्होंने समूह को इस क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे आयात पर हमारी निर्भरता कम हो सके। उन्होंने कोयले का आयात करने के लिए विविध और नए स्रोतों की खोज करने का भी सुझाव दिया।

ब्रांडिंग पैरामीटर और दिशा-निर्देश तैयार करें

समिति ने मेड-इन-इंडिया इस्पात की ब्रांडिंग के अवसरों पर भी चर्चा की और यह आम सहमति बनी कि भारतीय इस्पात हेतु एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए, प्रत्येक इस्पात उत्पाद के लिए सामान्य ब्रांडिंग पैरामीटर और दिशा-निर्देश तैयार करने की आवश्यकता है।

श्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इस्पात निर्यात बाजार में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने वाले दृष्टिकाण को दोहराया। क्यूआर कोड के घटकों में उत्पाद का नाम, छह अंकों का एचएसएन कोड (जिसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्किंग के लिए किया जाता है), इस्पात की ग्रेडिंग (भौतिक गुणों का उल्लेख), आयाम, वजन (टन में), एसकेयू और बैच आईडी, मिल मानदंड (उत्पत्ति निर्धारण नियम), निर्माण स्थल का पता, इनके ब्रांडिंग में शामिल किया जाएगा।

इस्पात के निर्यात और देश में कबाड़…

माध्यमिक इस्पात उद्योग (एसएसआई) समिति की चौथी बैठक में, पश्चिमी बाजारों में विशिष्ट इस्पात के निर्यात और देश में कबाड़ की उपलब्धता के ज्यादा स्रोतों की खोज करने की वकालत की गई और प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा समिति द्वारा इस्पात के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना 2.0 की संभावना को तलाशने पर भी चर्चा की गई।

पीएलआई 1.0 योजना के अंतर्गत, सरकार ने इस्पात क्षेत्र को एक नई गति प्रदान करने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। इस्पात मंत्रालय ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अंतर्गत विशिष्ट इस्पात के लिए 27 कंपनियों के साथ 57 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया है। मंत्री ने समूह से आग्रह किया कि वह भारत को इस्पात विनिर्माण में वैश्विक लीडर बनाने के दृष्टिकोण के साथ पीएलआई 2.0 तैयार करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!