- निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ऑनलाइन मोड से शामिल हुए। शुभकामनायें दीं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट से अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीश सेनगुप्ता उपस्थित रहे। समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण ने मुख्य अतिथि तथा आगंतुकों का स्वागत किया।
सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. नन्दा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को अंतिम निपटान एवं मैत्री भवन से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं तथा प्रत्येक कर्मी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें
मुख्य अतिथि सेनगुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनकी निष्ठा, समर्पण एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी तथा उनके सुखद एवं समृद्ध भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र एवं उपहार भी भेंट किए। अक्टूबर 2025 में बोकारो स्टील प्लांट से कुल 07 अधिशासी एवं 17 अनाधिशासी कर्मी सेवानिवृत्त हो गए।
समारोह के अंत में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी एवं अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी के द्वारा किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी (वित्त एवं लेखा) सुजय कुमार के लिए आयोजित एक अन्य विदाई समारोह में निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ऑनलाइन मोड से शामिल हुए और उन्हें शुभकामनायें दीं।
अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीश सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सुजय कुमार एवं विदाई समारोह में शामिल उनकी पत्नी श्वेता कुमार को स्मृति-चिह्न भेंट कर बोकारो स्टील प्लांट में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उपस्थित अधिशासी निदेशक एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ, सुखद जीवन की कामना की।
















