- उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को मिला पुरस्कार।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के ई-6 स्तर तक के नौ अधिकारियों को 24 अगस्त को राउरकेला क्लब (Rourkela Club) में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार (Trailblazer Award) प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पुरस्कार विजेताओं के जीवनसाथी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा
पुरस्कार विजेताओं में सहायक महाप्रबंधक, कोक ओवन देबा चंद्र नायक, सहायक महा प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-2), रश्मि रंजन महांति, सहायक महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल), कृष्ण चंद्र महंती, सहायक महाप्रबंधक (डिजाइन) शशि किरण कुमार, सहायक महा प्रबंधक (कंट्रैक्ट सेल (वर्क्स), ज्ञानेश्वरी पाढ़ी, सहायक महाप्रबंधक (यातायात एवं कच्चा माल) प्रियब्रत बारिक, उप महा प्रबंधक (मानव संसाधन), रॉबिन कुमार, सहायक महा प्रबंधक (आंतरिक लेखा परीक्षा) आशीष कुमार और सहायक सीएमओ (चिकित्सा), डॉ. शिवालकर शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत
उल्लेखनीय है कि यह प्रेरक पुरस्कार योजना उत्पादन, उत्पादकता, तकनीकी-आर्थिक मापदंडों, सुरक्षा, गुणवत्ता, रखरखाव प्रथाओं, लागत में कमी/डिजिटलीकरण, सिस्टम सुधार आदि में सुधार लाने में अग्रणी अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देती है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम
इस अवसर पर डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने पथप्रदर्शकों को स्मार्ट कार्य को प्राथमिकता देने, आत्म-सुधार के लिए प्रयास करने और उदाहरण के रूप में नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार के समर्थन का व्यक्ति की सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (एचआरएल-ओडी), एस.बडपंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि उप प्रबंधक (एच.आर.एल.-ओ.डी.) सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें