- दक्षिण भारतीय परिवार निशाने पर। तीनों वारदात सुबह 10 बजे के आसपास हुई। अफसर के आफिस जाने के बाद वारदात।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विजिलेंस छापेमारी के नाम पर दहशत फैलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। इनके निशाने पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India)-सेल (SAIL) और कोल इंडिया (Coal India) के अधिकारी आ गए हैं। दक्षिण भारतीय परिवार को ही निशाना बनाया गया है। वारदात का तरीका भी एक जैसा है।
पिछले तीन महीने के अंदर तीसरी वारदात को अंजाम दिया गया है। घर से सोना और कैश लेकर फरार होने वाले सक्रिय हैं। इसलिए आप सतर्क हो जाइए। घर पर किसी भी अनजान व्यक्ति को घुसने मत दीजिए। घर का दरवाजा मत खोलिए। अगर, आपके आसपास कोई ऐसा संदिग्ध है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के BRM ने तोड़ा अपना ही प्रोडक्शन रिकॉर्ड
पिछले तीन महीनों में तीन स्वर्ण आभूषणों (Gold Jewelery) की चोरी की कहानी ने सबको दहला दिया है। सेल इकाई (SAIL UNIT) इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के जनरल मैनेजर वेणु गोपाल राव के घर पर गुरुवार को लूट की वारदात को सीबीआई अफसर के रूप में दी गई।
इस्को आफिसर्स एसोसिएशन (IISCO Officers Association ) के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन का कहना है कि लगातार तीन वारदात फिल्मी स्टाइल में दी गई है। सबका नेचर एक जैसा ही है।
पहली चोरी 22 जुलाई (शनिवार) 2023 को सुबह 10 बजे डॉ. स्वाति रेड्डी के घर में हुई है। वह एक दक्षिण भारतीय परिवार से हैं। चोर पीड़िता के फ्लैट पर गया और बताया कि मां, आपकी बेटी को बर्नपुर अस्पताल में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस छापेमारी के लिए फ्लैट पर आ रही है। इसलिए सारा कीमती सामान इकट्ठा कर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL चेयरमैन साहब…! Bonus के लिए जल्द बुलाएं मीटिंग, अब और न कराएं इंतजार
मैडम ने सारा सोना और अन्य कीमती सामान इकट्ठा कर लिया और उसके बाद वे सारा सामान लेकर बिना हेलमेट के स्कूटी से लेकर भाग गया।
दूसरी चोरी 23 अगस्त (बुधवार) 2023 को सुबह 10 बजे चितरंजन में एक दक्षिण भारतीय परिवार के घर में हुई, जो ईस्टर्न कोलफील्ड्स-इसीएल में एक अधिकारी हैं। घटना भी इसी तरह की कार्यप्रणाली से की गई थी। चोर पीड़िता के फ्लैट पर गया और बताया कि उसे विजिलेंस डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के विनोद नायर होंगे Volleyball Championship के मुख्य रेफरी
पुलिस छापेमारी के लिए फ्लैट पर आ रही है। इसलिए सारा कीमती सामान इकट्ठा कर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। मैडम ने सारा सोना और अन्य कीमती सामान इकट्ठा कर लिया और उसके बाद वे सारा सामान ले गए और बिना हेलमेट के स्कूटी लेकर भाग गया।
तीसरी चोरी 14 सितंबर (बुधवार) 2023 को आइएसपी एसएमएस के जीएम वेणु गोपाल राव के घर टीएस फ्लैट्स सी-5 में हुई है। यह भी एक दक्षिण भारतीय परिवार से हैं।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका
घटना को भी इसी तरीके से अंजाम दिया गया था। चोर पीड़ित के फ्लैट पर गया और बताया कि सर को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस छापेमारी के लिए फ्लैट पर आ रही है। इसलिए सारा कीमती सामान इकट्ठा कर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। मैडम ने सारा सोना और अन्य कीमती सामान इकट्ठा कर लिया और उसके बाद वे सारा सामान लेकर बिना हेलमेट के स्कूटी से फुर्र हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP के GM वेणु गोपाल के घर आई फर्जी CBI, 200 ग्राम सोना, 25 हजार कैश लेकर फरार
जानिए पिछली तीन चोरियों में समानता के बारे में
-दक्षिण भारतीय परिवार।
-स्कूटी का इस्तेमाल बिना हेलमेट के।
चोरी के तरीके एक जैसे हैं।
चोरी का समय सुबह 10 बजे के आसपास है।
चोरी करने वाला व्यक्ति अकेला है।
दो चोरियां बुधवार वाले दिन हुईं।
जो चोरियां हुई उनकी प्लानिंग एक जैसी है।