सिंहदेव ने की मोदी की तारीफ, कांग्रेस नेतृत्व ने चढ़ाई भौं, डिप्टी सीएम को मांगनी पड़ी माफी

  • सिंहदेव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘कभी भी हमें केंद्र से परेशानी नहीं हुई है। हमने जितना मांगा है, उतना धन हमें केंद्र की ओर से मिला है।’

सूचनाजी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) की सरगर्मी तेज हो चुकी है। यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार का जमकर दौर चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) की तारीफ करके अपने प्रादेशिक और राष्ट्रीय नेतृत्व की नाराजगी के बाद मांफी तक मांगनी पड़ गई।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक भिलाई में बढ़ी गुटबाजी, अब देख लेने की बारी, पढ़िए टाउनशिप व रेल मिल का विवाद

दरअसल बीते दिनों रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शासकीय कार्यक्रम हुआ था। यहां प्रदेश सरकार के बतौर प्रतिनिधि उप मुख्यमंत्री टीएस.सिंहदेव (Deputy Chief Minister T.S.Singhdev ) मंचस्थ थे। यहां भाषण देते हुए सिंहदेव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘कभी भी हमें केंद्र से परेशानी नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार हत्या कांड: दुर्ग-भिलाई की दुकानों का नहीं खुला ताला, बाजारों में सन्नाटा

हमने जितना मांगा है, उतना धन हमें केंद्र की ओर से मिला है।’ आगे उन्होंने कहा था कि इस संघीय ढांचे में हम सब प्रदेश और देश को मिलकर आगे ले जाएंगे।

सिंहदेव के इस बयान की प्रदेश सहित दिल्ली तक में चर्चा होने लगी। वहीं बीते दिनों हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिंहदेव के इस बयान से खासा नाराज रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking : खुर्सीपार हत्याकांड में CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

सूत्रों की मानें तो उन्होंने कहा कि जहां हम और हमारे  इंडिया (INDIA) के सभी नेता केंद्र सरकार और मोदी की नीति और रणनीति के विरुद्ध केंद्र सरकार को घेर रहे है तो ऐसी स्थिति में यह  बयान कतई उचित नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में 6 करोड़ 90 लाख की गारमेंट फैक्ट्री की कमान महिलाओं के हाथ, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी

साथ ही कहा गया कि सिंहदेव प्रदेश के दिग्गज नेता होने के कारण उनकी छवि एक गंभीर और परिपक्व नेता की है, जिस वजह से उनकी बातों का कार्यकर्ताओं और आम लोगों तक प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार हत्या कांड: एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम, जमकर हंगामा, पुलिस के आगे फेंकी चूड़ियां

सूत्र बता रहे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की नाराजगी के बाद सिंहदेव को माफी मांगनी पड़ी। चर्चा यह भी है कि सिंहदेव ने अपनी गालती को स्वीकार किया।
चर्चा है कि इससे पहले सिंहदेव को छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) प्रभारी कुमारी शैलजा की नाराजगी का सामना करना पड़ा था और केंद्रीय संगठन के नाराज होने की बात कही गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

सूत्रों की मानें तो इसके बाद सिंहदेव ने कुमारी शैलजा से मांफी मांगते हुए केंद्रीय नेतृत्व से भी मांफी मांगने का प्रस्ताव दिया था।

इतना ही नहीं सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने टीएस.सिंहदेव का उदाहरण देते हुए मौजूद नेताओं से इस तरह की वाणी का इस्तेमाल न करने की समझाइश भी दिए जाने की चर्चा है।

ये खबर भी पढ़ें: यश कंपनी की 8.39 करोड़ की संपत्ति की नीलामी 21.11 करोड़ में, निवेशकों को अब मिलेगा बकाया पैसा

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने इसे सिरे से इन्कार करने के बजाए कहा कि मैं कार्यक्रम में शामिल होने हैदराबाद से बिलासपुर आ गया था और मुझे यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन मोदीमय, कटा केक, मना जश्न, एमपी के कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे