जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी: शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी की रहेगी धूम, तकरीर और लंगर का इंतजाम

  • अलग-अलग सेक्टरों व शहर के अन्य हिस्सों से भी सुबह से दोपहर तक जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पैगम्बर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को शहर में कई आयोजन होंगे। शहर की तमाम अंजुमन मिल कर दोपहर में जुलूस निकालेंगी।

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

वहीं, अलग-अलग सेक्टरों व शहर के अन्य हिस्सों से भी सुबह से दोपहर तक जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा। शहर की विभिन्न कमेटियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जगह-जगह आम लंगर का इंतजाम भी किया गया।

छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को

ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिदों में शानदार रोशनी की गई है। शहर के मुख्य जुलूस में इस बार तमाम उलेमा के साथ किछौछा शरीफ से मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफी उल जिलानी शिरकत करेंगे।

पेंशन News: 9569 कर्मचारियों ने नहीं भरा है ई-नॉमिनेशन, BSP में रुक सकती है EPS-95 पेंशन

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर की तमाम मस्जिदों में 28 सितंबर की सुबह फज्र की नमाज के बाद रस्म के मुताबिक परचमे इस्लाम फहराया जाएगा। सेक्टर-7 मदरसे में ईद पर खास आयोजन होंगे। यहां भी सुबह परचमे इस्लाम फहराया जाएगा और जुलूस निकलेगा।

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप-1  से 28 सितंबर दोपहर 2:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसकी कयादत सैयद अदनान शरीफ किछौछा करेंगे। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर जमील अहमद ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे गौसिया मस्जिद कैंप-1 से यह मुख्य जुलूस शुरू होगा और लिंक रोड होता हुआ कैंप-2 रजा जामा मस्जिद पहुंचेगा। जहां से मदरसा रोड से शीतला काम्पलेक्स नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर 4:00 बजे इक्विपमेंट (मुर्गा) चौक पहुंचेगा।

SAIL Wage Revision Dispute:  एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन, 8 लाख तक नुकसान, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

यहां खुर्सीपार जोन-1,2 और 3 से आने वाली अंजुमन ने भी पहुंचेंगी। फिर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे सेक्टर-6 जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचकर पूरा होगा जहां परचमे इस्लाम फहराया जाएगा।

बिलासपुर-इतवारी, झारसुगुड़ा-गोंदिया, डोंगरगढ़, रायपुर दुर्ग मेमू का बदला समय, ये ट्रेन बनकर चलेगी शिवनाथ

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से 28 सितंबर की शाम बाद नमाजे मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर 6 में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस रखी गई है। वहीं, मेहमान-ए-खुसूसी सदरुलवरा मिस्बाही कादरी किबला उस्ताद अरबी यूनिवर्सिटी अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ होंगे।

Railway News: बिलासपुर-पटना, कुर्ला, शालीमार, टाटानगर, इतवारी एक्सप्रेस 20 अक्टूबर तक कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला रूट

यह कॉन्फ्रेंस जेरे सरपरस्ती सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर साबिक इमाम जामा मस्जिद सेक्टर 6 और जेरे सदारत इकबाल अंजुम हैदर इमाम खतीब जामा मस्जिद सेक्टर 6 होगी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के जानिब से शाही लंगर का इंतजाम किया गया।

यहां तो महिलाओं ने बनाया मदद करने का कारवां, सबने की अल-मदद सोसाइटी की तारीफ

जलसा सीरत-उन-नबी कल

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजनों के सिलसिले में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भिलाई नगर की ओर से जलसा सीरत-उन-नबी 29 सितंबर शुक्रवार की शाम 6:30 बजे से ग़ालिब मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 में रखा गया है। जिसमें मेहमान-ए-खुसूसी मुफ्ती मुहम्मद सुहैल कासमी, मुफ्ती दारुल कजा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भिलाई होंगे। जलसे की सदारत मौलाना आजाद कॉलेज औरंगाबाद महाराष्ट्र के प्रोफेसर वाजिद अली करेंगे।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें