International Day Of The Girl Child 2023: छत्तीसगढ़ में नोनी जोहार पर जुट रहीं फिल्मी हस्तियां, पढ़िए पूरा शेड्यूल

  • मानसिक स्वास्थ्य और लड़कियों के सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित सत्रों का होगा आयोजन।
  • प्रदेश के कोने-कोने से उत्कृष्ट सेवा देने वाली 150 से अधिक बालिकाएं होंगी शामिल।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लड़कियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के एक दिन पहले मंगलवार से दो दिवसीय नोनी जोहार 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में अलग-अलग दिन विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जो विशेष रूप से किशोर मानसिक स्वास्थ्य और लड़कियों के सशक्तिकरण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के 14 कार्मिकों की शहादत के गम में डूबा BSP OA, सबने ली ये शपथ…

यह कार्यक्रम यूनिसेफ (UNICEF) के सहयोग से जनसम्पर्क छत्तीसगढ़ (Public Relations Chhattisgarh), छत्तीसगढ़- वी द पीपुल (Chhattisgarh- We the People), अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज और माई एफएम के संयुक्त तत्वावधान में शहर के साया जी होटल में आज से प्रारभ होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा।

 ये खबर भी पढ़ें :  सीजी चुनाव 2023: भाजपा ने दुर्ग जिले में प्रेम प्रकाश पांडेय, ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, कोरसेवाड़ा को थमाया टिकट

इस कार्यक्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) और अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (आईडीजी, 11 अक्टूबर) के मद्देनजर चर्चा ऐसे विषयों पर केंद्रित चर्चा होगी, जो वर्ल्ड वाइड इस मिशन को और मजबूत करेग।

 ये खबर भी पढ़ें :  BMS में बगावत के बाद इनके हाथ नई कमान, पढ़िए ताजा खबर

नोनी जोहार 2.0 के मंच पर लड़कियों के अधिकारों और उनके हित की बात कहने के लिए छत्तीसगढ़ के नामचीन लोगों को एक साथ लाएगा ताकि जागरूकता आए और स्वस्थ संवाद को बढ़ावा मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP ब्लास्ट में जान गंवाने वाले 14 शहीदों को भिलाई बिरादरी ने दी श्रद्धांजलि

इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के थीम के अनुसार लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करने और उनकी नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा देने की तत्काल आवश्यकता पर जागरूकता कार्यक्रम चले जाने हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: आदर्श आचार संहिता लगते ही नेताजी के नाम-फोटो चला निगम का चाबुक, रैली-जुलूस पर रोक

नोनी जोहार 2.0 लड़कियों के इन अधिकारों को सशक्त बनाए रखने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए नीतियों और ठोस प्रयासों के महत्व को जानता है।

स्वास्थ्य देखभाल, बेहतर जीवन और अच्छे भविष्य के चयन की स्वतंत्रता और शिक्षा के समान अवसर अब भी लड़कियों के लिए एक समस्या बनी हुई है। यह समय विश्व के विभिन्न देशों, उनके राज्यों में है, छत्तीसगढ़ में भी यह समस्या है।

 ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Elections: दुर्ग जिले में नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 17 नवंबर को मतदान, पढ़िए चुनाव की खास बातें

कोविड-19 महामारी के समय किशोरों में परस्पर चर्चा शुरू करने और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने की जरूरत को बढ़ा दिया है। नोनी जोहार 2.0 में प्रदेश के कोने-कोने से उत्कृष्ट सेवा देने वाली 150 से अधिक बालिकाएं शामिल होगी।

10 अक्टूबर: कार्यक्रम का पहला दिन

कार्यक्रम के पहले दिन यंग इंडिया के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चात्मक कार्यशाला का आयोजन होगा। विभूति दुग्गड़ के साथ उम्मीदो भरे खत और थियेटर आर्टिस्ट मंजुल भारद्वाज द्वारा “कहानी की शुरुआत” की प्रस्तुति दी जाएगी|

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL और Bokaro Steel Plant के लिए चार्टर ऑफ डिमांड, कर्मचारियों की मांग पूरी हो श्रीमान

11 अक्टूबर: कार्यक्रम का दूसरा दिन

कार्यक्रम के दूसरे दिन थियेटर आर्टिस्ट मंजुल भारद्वाज द्वारा “चलो कहानी पूरी करें” और छत्तीसगढ़ के युवा अभिनेता आकाश सोनी (Actor Akash Soni) और अभिनेत्री काजल सोंबर (Actress Kajal Sombar) की “सपनों की उड़ान” के जरिए मंच से जुड़ेंगे।

इसके साथ ही बॉलीवूड अभिनेत्री स्मृति कालरा (Bollywood actress Smriti Kalra) कार्यक्रम चिरईया में शामिल होंगी, जबकि महत्वपूर्ण विषयों पर छत्तीसगढ़ में युवा महिला पत्रकारों के साथ पैनल डिस्कशन का सत्र भी आयोजित होगा।

SAIL BSP गैस कांड बरसी: Bhilai Steel Plant में धमाका और 14 लाश, आज भी जख्म ताजा

संवाद को बढ़ावा देना

दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी उन चर्चाओं में शामिल होंगे, जो कमियों और समाधानों की पहचान करेंगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के सुदूर क्षेत्रों के स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों का भी जश्न मनाता है,  जिससे बातचीत में समानता और विविधता सुनिश्चित होती है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई BMS में दो फाड़, वसूली का होने जा खुलासा, मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा खतरे में

लड़कियों को ज्ञान से सशक्त बनाना

विभिन्न सत्रों और गतिविधियों का उद्देश्य शिक्षा,  नेतृत्व और सूचित निर्णय लेने के महत्व पर जोर देते हुए लड़कियों को ज्ञान से लैस करना है।

स्थानीय चैंपियंस का सम्मान

यह कार्यक्रम उन स्थानीय चैंपियंस के समर्पण को समर्पित है, जिन्होंने अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मेहनत से काम किया है।
भविष्य की नीति में बदलाव के लिए आत्मचिन्तन संकलित करना

Assembly Elections 2023 Date Live: छत्तीसगढ़ में 7 व 17 नवंबर को चुनाव, एमपी में 17, राजस्थान में 23, मिजोरम में 7 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

नोनी जोहार 2.0 का उद्देश्य प्रतिभागियों से मूल्यवान अंतर्दृष्टि और सिफारिशों को संकलित करना है ताकि भविष्य की नीति में बदलाव किए जा सकें, जो लड़कियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को संबोधित करें।

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: बैंक में जमा नहीं हो रहा पेमेंट, ब्याज से हजारों का नुकसान, खत्म हो जाएगा Higher Pension का अधिकार

छत्तीसगढ़ की विविध संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता की पृष्ठभूमि में निर्मित, नोनी जोहार 2.0, किशोरों की क्षमता को पोषित करने, उनके अधिकारों की वकालत करने और एक उज्जवल, न्यायसंगत भविष्य बनाने के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयास के एक शक्तिशाली स्मरण मूर्ति के रूप में कार्य करेगा।

कोल इंडिया में 85000 बोनस, सेल में क्यों नहीं? बोकारो के कर्मचारी उतरे सड़क पर