Bokaro Steel Plant में यूनियन चुनाव का शंखनाद करने दिल्ली तक गूंजी आवाज, कोर्ट जाने की भी तैयारी

-नवगठित यूनियन बीएकेएस बोकारो ने मुख्य श्रमायुक्त दिल्ली को यूनियन चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मुख्य श्रमायुक्त दिल्ली को पत्र लिख कर बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में स्थापना काल से आज तक मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव नहीं होने का शिकायत किया है। अपने पत्र में यूनियन ने सभी दस्तावेजों को संलग्न कर यह साबित किया है कि वर्तमान में एक खास व्यक्ति को अवैध तरीके से रिकॉगनाईजेशन का लाभ दिया जा रहा है।

बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 8500 है, जबकि इंटक को लगभग 2500 कर्मचारियों का ही चेक ऑफ सिस्टम के तहत समर्थन प्राप्त है। वहीं, लगभग 6500 कर्मचारी किस यूनियन के वास्तविक सदस्य हैं। यह किसी को पता ही नहीं है। दूसरी तरफ किसी अन्य यूनियन का मेंबरशिप चेक ऑफ सिस्टम के तहत नहीं काटा जाता है।

झारखण्ड सरकार ने बोकारो इस्पात संयंत्र में इंटक के दूसरे गुट चंद्रशेखर दुबे को मान्यता प्रदान किया है। वहीं, बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा बीरेंद्र नाथ चौबे को रिकॉगनाईजेशन का लाभ दिया जा रहा है। वहीं, बोकारो स्टील वर्कर यूनियन के दोनों गुटों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।