- युवा कल्याण एवं खेल विभाग भारत सरकार के नियमानुसार कोई भी निर्वाचित सचिव एवं कोषाध्यक्ष चार और चार आठ साल से ज्यादा अपने पदों पर नहीं रह सकते।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ (Indian Ball Badminton Federation) द्वारा भिलाई निवास कॉफी हाउस (Bhilai Niwas Coffee House) में अपनी आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में वर्ष 2023 से 2027 तक नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एल मधु शेखर, सहायक चुनाव अधिकारी एस श्रीनिवास राव हैदराबाद-तेलंगाना थे।
वाई राजा राव भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ (Indian Ball Badminton Federation) के तीसरी बार महासचिव चुने गए। युवा कल्याण एवं खेल विभाग भारत सरकार के नियमानुसार कोई भी निर्वाचित सचिव एवं कोषाध्यक्ष चार और चार आठ साल से ज्यादा अपने पदों पर नहीं रह सकते। 4 साल के अंतराल के पश्चात पुनः निर्वाचित होने का अवसर प्राप्त होता है।
इसी प्रक्रिया के तहत युवा कल्याण एवं खेल भारत सरकार के नियम एनएसडीसी कोड 2011 के अंतर्गत वाई राजा राव को पुनः भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ (Indian Ball Badminton Federation) के महासचिव पद पर निर्वाचन हुआ। यह जानकारी भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के नवनिर्वाचित महासचिव वाई राजा राव ने दी।
चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम
अध्यक्ष: डॉक्टर नवल किशोर यादव बिहार
उपाध्यक्ष: तोबा सिंह-मणिपुर, डॉ. एक के नटेशन तमिल नाडु, जी हरि कुमार केरल, वाई विजय शंकर रेड्डी-आंध्र प्रदेश, एच राघवेंद्र प्रसाद, कर्नाटक
अर्शिना खान-जम्मू एंड कश्मीर
महासचिव: वाई राजा राव छत्तीसगढ़
सहसचिव: अतुल मोहित राम इंगले महाराष्ट्र, शौकत अली राजस्थान, सुनील वशिष्ठ हरियाणा, ललित यादव दिल्ली, दस गोसावी महाराष्ट्र, पी मनी माधवी तेलंगाना
कोषाध्यक्ष: इंद्रजीत सिंह पूरी चंडीगढ़
एग्जीक्यूटिव कमेटी: जीबी रमण तेलंगाना, एस रमेश तमिलनाडु, रूपाली ऋषिकांत पापड़कर, विजय जयालक्ष्मी-कर्नाटक, वर्षा दुबे छत्तीसगढ़।