Rourkela Steel Plant को मिला एक और नेशनल अवॉर्ड

  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार-2023 से अलंकृत। आरएसपी की मेहनत पर मुहर।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आरएसपी) को पर्यावरण संरक्षण में सुधार के लिए अपनी जिम्मेदार अभिनव पहलों और प्रक्रियाओं के मान्यता स्वरूप ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार-2023 (Greentech Environment Award-2023) से सम्मानित किया गया है, जो पर्यावरण के लाभ के लिए दीर्घकालिक परिवर्तन करता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

मुख्य महाप्रबंधक (न्यू प्लेट मिल एवं एसपीपी) कार्तिकेय बेहेरा और सहायक महा प्रबंधक (परियोजना) वीके यादव ने जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में 23 और 24 नवंबर 2023 को आयोजित 23वें वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार 2023 के एक शानदार समारोह में आरएसपी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

यह पुरस्कार मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सोनमार्ग विकास प्राधिकरण) इलियास हुसैन, पूर्व सांसद एन. श्रीधर (आईएस) और सीईओ एवं अध्यक्ष (ग्रीनटेक फाउंडेशन) के. शरण द्वारा सौंपा गया।

आरएसपी के बिजनेस एक्सीलेंस टीम ने आवेदन दस्तावेज तैयार करने, निर्णायक मंडली के समक्ष प्रस्तुतिकरण और केस स्टडी प्रस्तुत करने की पूरी प्रक्रिया को आगे बढ़ने में मदद की।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

इधर- एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में जीता पुरस्कार

हैदराबाद। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पीआरएसआई पुरस्कारों में गृह पत्रिका (हिंदी), महिला विकास के लिए सीएसआर परियोजना, सतत विकास रिपोर्ट और वार्षिक रिपोर्ट के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने राष्ट्रीय जनसंपर्क महोत्सव के दौरान एनएमडीसी की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम को पुरस्कार प्रदान किए।
इस जीत पर बोलते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, एक वैश्विक खनन कंपनी बनने की हमारी यात्रा में जनसंपर्क एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं टीम एनएमडीसी को कॉर्पोरेट संचार, सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास में उनकी असाधारण पहल के लिए बधाई देता हूं। हम एक ऐसा ब्रांड बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अपने मजबूत हितधारक जुड़ाव के लिए जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest