- पीएम मोदी कतार में लगे लोगों का अभिवादन करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंचे…। सिर्फ भूपेश बघेल का हाथ पकड़कर कहा था-और भूपेश जी, कैसे हैं…।
अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) में जिस तरह से एक-दूसरे की टांग खींचने का माहौल सियासी पिच पर नेताओं में दिख रहा था, अब कहानी उलट चुकी है। एक-दूसरे को को कोसने वाले अब एक साथ बैठ रहे। गले मिल रहे। एक-दूसरे से हाथ मिला रहे…।
मंच पर वर्तमान, पूर्व और भूतपूर्व सीएम एक साथ नजर आए। एक साथ चाय की चुस्की ली। इस नजारे को कैमरे में कैद किया गया, जिसकी तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है। इस संदेश के साथ कि भाई चुनाव खत्म हो चुका है। अब नफरत भी भूल जाओ…। एक साथ सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़िए। जैसा कि उक्त फोटो में दिख रहे नजारे बयां कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में नई सरकार भारतीय जनता पार्टी बना चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूर्व कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल और भूतपूर्व सीएम डाक्टर रमन सिंह एक साथ चाय की चुस्की ले रहे थे। हंसी-ठिठोली तक हुई। सकारात्मक सोच के साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करने की बात कही गई।
इसी मुलाकात की फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के साथ कैप्शन तक लिखा गया है कि-किसी को दुश्मन बनाने के पहले इस तस्वीर को एक बार जरूर देखें, क्योंकि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता एक दूसरे से लड़ाई करते रहते हैं। देखिए और समझिए…।
आरोप प्रत्यारोप न करें मिलकर समस्या का समाधान निकालें। कोशिश यह करें कि आज से दुश्मनी खत्म कर सभी मित्र आपस में ऐसे ही रहें…वंदे मातरम, जय हिंद जय, जय भारत, जय छत्तीसगढ़…।
खास बात यह है कि सियासी दुश्मनी चाहे जितनी हो, जब मिलो तो नजर झुकाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। इसका उदाहरण शपथ ग्रहण समारोह में दिखा। पीएम मोदी कतार में लगे लोगों का अभिवादन करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंचे…। सिर्फ भूपेश बघेल का हाथ पकड़कर कहा था-और भूपेश जी, कैसे हैं…।