सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से एक बड़ी खबर आ रही है। बोनस, बकाया एरियर आदि विषयों को लेकर 2 दिवसीय हड़ताल की तारीख घोषित कर दी गई है। 29 व 30 जनवरी को हड़ताल की जाएगी 12 जनवरी को हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को दिया जाएगा। दो दिवसीय हड़ताल की तारीख घोषित होते ही हड़कंप मच गया है। कर्मचारी यूनियनों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जबकि प्रबंधन इसका काट निकालने में भी जुट गया है।
इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस के राष्ट्रीय नेताओं एवं संयंत्र के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। 29 और 30 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में एक साथ हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। 12 जनवरी को सभी यूनियन द्वारा एक साथ हड़ताल की नोटिस दिया जाएगा।
बैठक में 83 माह के बाद भी SAIL कर्मियों के वेतन समझौता संपन्न नहीं होने और लंबित मुद्दों के प्रति प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ, 29 एवं 30 जनवरी 2024 को हड़ताल करने का सर्वसम्मत निर्णय गया।
वर्चुअल मीटिंग में इंटक से डॉ. जी संजीवा रेड्डी, बीएन चौबे, वंश बहादुर सिंह, रजत दीक्षित, हरजीत सिंह, पीके बेहरा, सीटू से तपन सेन, ललित मोहन मिश्रा, एसपी डे, एचएमएस से हरभजन सिंह, संजय वधावकर, राजेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, एटक से रामेंद्र कुमार, डी आदिनारायण, विद्यासागर गिरि, विनोद सोनी आदि उपस्थित थे।