SAIL NEWS: EL इंकैशमेंट का माड्यूल 4 दिन के लिए खुलेगा, उठाइए फायदा

  • बीएसपी (BSP) कर्मचारियों के ईएल (EL) इंकैशमेंट का माड्यूल 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक के लिए बंद हो गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए खास खबर है। EL इनकैशमेंट के लिए आपको मौका मिलने जा रहा है। इंकैशमेंट का माड्यूल 4 दिन के लिए खुलने जा रहा है। इसलिए आप अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एल्डरमेन व दिव्यांग मनोनित सदस्यों की नियुक्ति समाप्त

बीएसपी (BSP) कर्मचारियों के ईएल (EL) इंकैशमेंट का माड्यूल 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक के लिए बंद हो गया था। भिलाई इस्पात संयंत्र में बहुत से कर्मचारी ऐसे हैं, जो 31 दिसंबर तक  ईएल इंकैशमेंट नहीं लेते हैं, तो उनका ईएल लैप्स हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन बोले-4 जनवरी की NJCS बैठक में मुद्दे होंगे हल, इधर-BSP कर्मियों ने खुर्सीपार गेट पर दी चेतावनी

कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने सीजीएम पर्सनल संदीप कुमार माथुर से चर्चा कर माड्यूल 31 दिसंबर तक खोलने की मांग की। सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर ने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए इसे 31 दिसंबर तक मॉडयूल खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर से मॉड्यूल खोल दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL अधिकारियों को न्यू ईयर की डायरी नहीं, चाहिए टैबलेट, BSP OA का आया जवाब