- जबरदस्त फीचर्स, माइलेज के कारण बिक रही हजारों यूनिट्स
सूचनाजी न्यूज, डेस्क। इंडिया में आजकल ऑफ रोडिंग (Off Roading) का क्रेज बढ़ चुका है। युवाओं के साथ ही साथ बड़ी संख्या में कपल्स (Couples) और फैमली पर्सन्स (family persons) के साथ भी लोग काफी ऑफ रोडिंग (Off Roading) में निकलने लगे हैं। वहीं, ऑफ रोडिंग (Off Roading) के कारण फोर व्हील ड्राइव गाड़ियां पसंद करने लगे हैं। साथ ही लॉग ड्राइव के शौकीन लोग अब SUV एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को काफी प्रिफर करने लगे हैं, जिससे देश में SUVs सेगमेंट (SUVs segment) की गाड़ियों की बिक्री भी काफी बढ़ गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SECL के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई, CMD संग ये बने गवाह
वहीं, ताज़ा आंकड़ों पर नजर डालें तो SUVs सेगमेंट (SUVs segment) की कारे परचेस करने वाले लोग पर्टिकुलर गाड़ी और रिलेटेड कंपनी की सेफ्टी फीचर्स से लेकर सेफ्टी रेटिंग को भी अच्छे से देखते हैं। जानकारों से रिव्यू लेते हैं। अच्छी साइट्स पर विजिट करके सेफ्टी पर फोकस्ड आर्टिकल्स पढ़ने के साथ ही वीडियो देखना और यूजर्स के फीडबैक को भी वेटेज देने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स
इसी के कारण ही TATA की कार काफी सेल होने लगी है। TATA की कारों की सेफ्टी रेटिंग काफी हाई मानी जाती है। साथ ही लोग अब बड़ी विदेशी कंपनियों के साथ ही हाई फीचर वाली बड़ी-बड़ी गाड़ियों को छोड़कर TATA की गाड़ी की जोरदार मांग बढ़ी है।
ये खबर भी पढ़ें : Big news: भिलाई स्टील प्लांट के 273 अधिकारियों का प्रमोशन, पढ़िए नाम
इसी के कारण TATA नेक्सॉन (Tata Nexon) की बिक्री काफी बढ़ गई हैं। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की सेलिंग ने बिक्री में टॉप पर रहने वाली गाड़ियों को पछाड़ दिया है और नेक्सॉन बिक्री के मामले में टॉप पर चल रही हैं।
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV ब्रेजा भी बिक्री के मामले में इसके आगे फीकी पड़ती दिख रही है।
ये खबर भी पढ़ें : न्यू ईयर पर कोरोना का असर: 1 जनवरी को मैत्रीबाग में ऑनलाइन ही मिलेगा टिकट
मगर, इसी बीच TATA की एक और गाड़ी बाजार में तहलका मचा रही हैं। आलम यह है कि TATA की इस छोटी गाड़ी पंच ने भी मारुति की ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया हैं। लेकिन ये माइक्रो SUV सेगमेंट में है। मगर फीचर्स, फैसिलिटी, स्पेशियस, परफॉर्म के मसले पर ये किसी से भी कमजोर नहीं हैं।
वहीं, ये TATA मोटर्स की ये गाड़ी भी अब टॉप सेलिंग गाड़ी की सूची में सेकंड पोजीशन पर आ गई हैं। कार का एवरेज (माइलेज) भी जोरदार बताता जा रहा हैं। साथ ही सेफ्टी के मामले में भी इसका कोई तोड़ नहीं हैं। अर्बन एरिया में रहने वाले छोटे परिवार के लिए तो ये कार तो सबसे बेहतरीन गाड़ी मानी जा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township के इन सेक्टरों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद